तावडू में सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक।

-विद्यालय बसों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और ओवरलोड वाहनों पर रखी जाएगी सख्त निगरानी।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | एसडीएम तावडू जितेंद्र कुमार ने आज अपने कार्यालय में सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में पुलिस डीएसपी तावड़ू, जिला नगर योजनाकार नूंह, लोक निर्माण विभाग तावडू व सोहना के अभियंता, नगरपालिका सचिव, खंड शिक्षा अधिकारी तावडू, यातायात एवं थाना प्रबंधक, मॉडल संस्कृति विद्यालय प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य मुद्दा धुलावट के पास केएमपी मार्ग की खराब स्थिति रहा, जहां टूट-फूट के कारण आये दिन जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस पर एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मार्ग की मरम्मत तुरंत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह सभी निजी विद्यालय संचालकों की बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी विद्यालय बस में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही, जहां भी विद्यालयों के सामने गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) की आवश्यकता हो, उसकी सूचना तुरंत एसडीएम कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए।
सचिव मार्किट कमेटी को आदेश दिए गए कि अनाज मंडी में फसल बेचने आने वाले किसानों की ट्रालियों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगवाना सुनिश्चित किया जाए। पुलिस प्रशासन को भी निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट व असुरक्षित वाहन चलाने वालों के चालान काटे जाएं, उनके वाहन और लाइसेंस जब्त किए जाएं तथा ओवरलोड वाहनों पर सख्ती बरती जाए। नगरपालिका सचिव को आदेश दिए गए कि नगर की सभी मुख्य सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त रखा जाए और निर्धारित समय पर उनका संचालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक के अंत में एसडीएम जितेंद्र कुमार ने सभी अधिकारियों को सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित विद्यालय वाहन नीति की पूर्ण पालना करने के सख्त निर्देश दिए।
___________________________________________