युवाओं के रोजगार के लिए राव नरवीर मंत्री, विधायक आफताब और कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक

-कंपनी ने दिया युवाओं को रोज़गार देने का भरोसा: आफताब अहमद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आईएमटी सोहना स्थित एटीएल इंडिया कंपनी प्रतिनिधियों संग मंत्री राव नरवीर सिंह, विधायक चौधरी आफताब अहमद और नौ गांवों के सरपंचों व मौजीज लोगों संग गुरुवार को गुड़गांव में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एटीएल कंपनी के पदाधिकारियों ने उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह और नूंह विधायक आफताब अहमद की शंकाओं और चिंताओं का जवाब दिया।
बता दें तीन दिन पूर्व विधायक आफताब अहमद की अगुवाई में नौ गांवों के सरपंचों व मौजीज लोगों ने उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह से उनके निवास पर रात्रि में बैठक कर चिंता व्यक्त की कि एटीएल इंडिया कंपनी स्थानीय जिले के युवाओं को रोज़गार नहीं दे रही है और रोज़मर्रा के कार्यों में भी प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।
उसी क्रम में कल गुरुवार को विधायक आफताब अहमद की अगुवाई में सरपंचों ने उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह से कंपनी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में फिर बैठक की है।
मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि विधायक व मौजीज लोगों की मांगे जायज हैं इसलिए यहां लगने वाले उद्योग कारखानों को स्थानीय पात्र युवाओं को भी रोजगार देना चाहिए ताकि यहां के लोगों का भी विकास हो सके।
कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह ने कहा कि एटीएल इंडिया सहित अन्य कंपनियों को सुनिश्चित करना चाहिए कि पात्र युवाओं को रोज़गार के समान अवसर प्रदान हो ताकि नूंह में रोजगार दर भी सुधर सके।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कंपनी जिले के स्थानीय पात्र युवाओं को रोज़गार दे, विशेषकर 9 गांव जिनकी भूमि अधिग्रहण हुई है उन्हें उपयुक्त रोजगार मिलना चाहिए। वहीं रोज़मर्रा के कार्यों में भी स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि स्थानीय कॉलेजों से एम ओ यू करके छात्रों को प्रशिक्षण और रोजगार परक बनाने पर काम करना चाहिए। हर युवा का सपना होता है कि उसे अच्छा रोजगार मिले इसलिए स्थानीय युवाओं को यहां की कंपनियों में मौका मिलना चाहिए। विधायक ने कहा कि जिले में रोजगार दर को सुधारने में यहां स्थापित कंपनियां मदद करें क्योंकि स्थानीय युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं जरूरत है सिर्फ मौका देने की।
विधायक आफताब अहमद ने सी एस आर राशि आसपास के गांवों के विकास के लिए खर्च की जाने की बात कही है।
वहीं एटीएल इंडिया कंपनी प्रतिनिधियों ने मंत्री सहित विधायक को आश्वासन दिया कि कंपनी की ऐसी कोई मंशा नहीं है कि स्थानीय युवाओं को रोज़गार न दिया जाए। बल्कि कोशिश होगी जो जैसा योग्य होगा उसे वैसा ही कार्य दिया जाए।
कंपनी प्रतिनिधियों ने कहा कि स्थानीय कॉलेजों आईटीआई, बहुतकनिकी संस्थान, तकनीकी कॉलेज संग एम ओ यू करके छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और इसे युवा तैयार किए जाएंगे जैसे कंपनी की जरूरत हो, छात्रों को स्किल्ड बनाने पर काम भी किया जाएगा।
वहीं नौ गांवों के सरपंचों ने अब तक हुई दो बैठकों पर सकारात्मक संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय युवाओं को रोज़गार मिले यही उनकी कोशिश है,उम्मीद है कि इलाके के युवाओं को इससे व्यापक रूप से लाभ मिलेगा।
इस दौरान पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद, साजिद सरपंच रेवासन, पहलू सरपंच कंवरसिका, अंजुम खोड बसई पूर्व पार्षद, इरफ़ान नंबरदार आदि मौजूद थे।