नई अनाज मंडी नूंह में मेवात विकास सभा की हुई बैठक।

नूंह | नई अनाज मंडी नूंह में मेवात विकास सभा की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन की नूंह खंड की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया और क्षेत्रीय विकास, सामाजिक सरोकार एवं संगठनात्मक मजबूती पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
इस बैठक में मेवात विकास सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी खंड प्रधान मोहम्मद इरफान मालब,
उप प्रधान हाजी अख़्तर एडवोकेट (सुल्तापुर), शकील अहमद एडवोकेट, बृजमोहन मालव,महासचिव आलम खान टाई, सह सचिव इमरान खान रहना,मुजम्मिल घासेड़ा, मीडिया प्रभारी जाकिर सहरावत (आकेड़ा)
सलाहकार सदस्य हाजी नुसरत, रजा मोहम्मद, अरशद खान एडवोकेट, मेंबर सदस्य मोहम्मद हनीफ, इरफान खान, राशिद रहना, मोसिम टाई को बनाया गया।
इस अवसर पर मेवात विकास सभा की सेंट्रल बॉडी में फखरुद्दीन (चेयरमैन/प्रधान), उमर पाड़ला (पूर्व प्रधान), जनाब दीन मोहम्मद (पूर्व प्रधान), रमजान चौधरी (पूर्व प्रधान), शब्बीर अहमद (महासचिव), सिद्दीक अहमद मेव( संरक्षक), अख्तर चंदेनी पूर्व प्रधान, सलामुद्दीन पूर्व प्रधान, डीडी खान पूर्व प्रधान, एसडी खान, अरशद शाहचौखा, शकील अहमद नमक, अख्तर हुसैन सलम्बा, जेकम अल्वी, एडवोकेट शौकत अली केराका, ज़ुल्फ़िकार एडवोकेट, मोहम्मद एसपी खेड़ी, ताहिर हुसैन एडवोकेट शिक्रावा, मुकीम खान, कायम खान नूंह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान, सामाजिक एकजुटता, और संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। संगठन ने नूह जिले में विकास की गति को तेज़ करने और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प दोहराया।