उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के साथ हुई किसान प्रतिनिधिमंडल की बैठक।

0

 -बैठक में किसानों ने शांतिपूर्वक धरना रखने, जलाभाषिक व कांवड़ यात्रा के लिए हर प्रकार के सहयोग का दिया आश्वान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के साथ आज मंगलवार को 11 सदस्यीय किसान प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई, जिसमें किसानों ने एक सुर में शांतिपूर्वक धरना रखने तथा आगामी दिनों में जिला नूंह में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन जैसे जलाभाषिक यात्रा व कांवड़ यात्रा के दौरान हर प्रकार से जिला प्रशासन का सहयोग करने का आश्वान दिया। किसान संगठनों के सदस्यों ने बैठक में यह भी आश्वासन दिया है कि वे मेवात क्षेत्र के वर्षों पुराने भाईचारा को बनाए रखने के पक्षधर हैं और किसी भी सूरत में बाहर के लोगों को यहां के भाईचारे में खलल नहीं डालने देंगे। 

 उपायुक्त ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आईएमटी रोजकामेव में धरनारत किसानों के साथ जिला प्रशासन हर प्रकार से संवाद कायम कर रहा है। किसानों के साथ पहले भी कई दौर की वार्ता हो चुकी है। आज की बैठक में किसान प्रतिनिधिमंडल ने आईएमटी रोजकामेव में चल रहे विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग करने का आश्वान भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन स्थानीय लोगों की जायज मांगों के लिए हमेशा तत्पर है। किसानों की कुछ मांगों को मानना उचित नहीं है, जिसके संबंध में किसानों को पहले की बैठकों में बता दिया गया है। इसके अलावा अगर स्थानीय किसान चाहेंगे तो वे आर.एड.आर. पॉलिसी के तहत में प्लाट लेने व स्थानीय युवाओ के लिए स्किल सेंटर खोलने व कुशल श्रमिको के साथ अकुशल लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करने सहित अन्य मद्दों पर विचार-विमर्श किया जा सकता है। पहले भी यहां के किसानों की कई मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि जिला नूंह का अधिक से अधिक विकास हो और यहां पर आने वाली पीढ़ियों के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हों। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तो कुशल व अकुशल लोगों की जरूरत पड़ेगी और इसमें स्थानीय लोगों को अधिक अवसर भी मिलेंगे। अगर किसान सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेंगे तो उनकी बातों को उच्च अधिकारियों से भी अवगत कराना संभव होगा। 

किसानों से की कानून व्यवस्था बाधित न करने की अपील

 उपायुक्त ने कहा कि रोजकामेव में किसानों का धरना शांतिपूर्वक चल रहा है। अगर धरनारत किसान किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था का उल्लंघन करेंगे तो जिला प्रशासन द्वारा कानूनी कार्यवाही अमल में लाना जरूरी होगा, क्योंकि जिला प्रशासन के लिए कानून व्यवथा कायम रखना सर्वोपरी है। किसानों को चाहिए कि वे यहां के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य व इस क्षेत्र के विकास के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें। आईएमटी रोजका मेव का क्षेत्र एक तरह से जिला का प्रवेश-द्वार है, इस क्षेत्र में देश-विदेश के कोने-कोने से उद्योग व इंवेस्टर आ रहे हैं जोकि इस क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी बात है। जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों का कर्तव्य बनता है कि वे यहां पर उचित व शांतिपूर्ण माहौल स्थापित रखना सुनिश्चित करें, ताकि यहां पर अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हों और क्षेत्र का विकास तेजी से हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *