मतदान केंद्रो के रेशलाईजेशन को लेकर बैठक आयोजित

0

जिला में 18 नए मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो के रेशनलाइजेशन अथवा समायोजन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा नूंह के एसडीएम विशाल, फिरोजपुर झिरका की एसडीएम डॉ. चिनार चहल व नगराधीश अशोक कुमार ने भाग लिया। बैठक में तीनों विधानसभा क्षेत्र के उन मतदान केंद्रो के रेशनलाइजेशन अथवा समायोजन पर विचार विमर्श किया गया।    

  मतदान केंद्रों की संख्या 630 से बढक़र 648 हो जाएगी। इस विषय को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम अशोक कुमार ने राजनीतिक दलों की बैठक लेकर उनके सुझाव मांगे हैं। उन्होंने बताया कि जहां मतदाता ज्यादा थे, उन मतदान केंद्रों से मतदाताओं को अन्य मतदान केंद्रों में शिफ्ट किया गया है। कुछ मतदान केंद्र नये भी बनाए गए है, जिनकी सूची राजनीतिक दलों को दी गई है।  

  सीटीएम अशोक कुमार ने बताया कि जिला में 18 नये मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नूंह विधानसभा क्षेत्र में 143 मतदान केंद्र है जिनमें नये 8 मतदान केंद्र जोड़े जाएंगे, जिससे संख्या 151 हो जाएगी। इसी प्रकार फिरोजपुर-झिरका विस क्षेत्र में 242 मतदान केंद्र है, उसमें 9 नये मतदान केंद्र जोडक़र संख्या 252 तथा पुन्हाना विस क्षेत्र में अभी 195 मतदान केंद्र है, उनके एक नया मतदान केंद्र को जोडक़र उनकी संख्या 196 किए जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि रेशनालाइजेशन में 9 मतदान केंद्रों के भवन को स्थानांतरित किया जा रहा है और 31 मतदान केंद्रों के मतदाताओं का समायोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *