11 जनवरी को आयोजित होने वाले बाबा लाल गिरी मेले को लेकर बैठक आयोजित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महाविद्यालय कनीना के समीप आयोजित होने वाले बाबा लाल गिरी महाराज मेले को लेकर बैठक का आयोजन किया गया | जिसमें गणमान्यजनों ने विचार विमर्श किया | उन्होंने बताया कि आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है | मेले में खेलकूद प्रतियोगिता, रात्रि जागरण व भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा | बैठक की अध्यक्षता जगमाल बोहरा ने की | मोहन सिंह ने बताया कि 10 जनवरी की रात्रि को जागरण तथा 11 जनवरी को सुबह खेलकूद प्रतियोगिता के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा | समारोह के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है | इस अवसर पर सतबीर सिंह, राकेश बोहरा, सुनील कुमार, निलेश गुप्ता, पंकज, प्रदीप, अंकुर सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।