ध्यान, योग से मानव को आंतरिक शक्ति प्रदान होती है- कुसुम मलिक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला एफएलएन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक ने कहा है कि ध्यान, योग से मानव को आंतरिक शक्ति प्रदान होती है और ईश्वरीय ब्रहमकुमारी विश्वविद्यालय ओमशांति संस्थानों में ध्यान व योग को बढ़ावा देने से वह मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।
वह बुधवार सांय नूंह के ओम शांति संस्थान में नव वर्ष के कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथि यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार भी ध्यान, योग को बढावा दे रही है और विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं भी इस ओर शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग कर रही है। संस्थान की प्रबंधक बीके संजीवनी ने कहा कि उनके संस्थान में योग, ध्यान साधना के अलावा बाबा की मुरली के जरिये मानव को सुख-शंाति का पाठ पढाया जा रहा है। उन्होने नव वर्ष पर सभी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर काफी बहने, बच्चे व पुरूष मौजूद रहे।