नागरिक अस्पताल में दिए चिकित्सा संबंधित उपकरण
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल । शहर के श्री खाटू श्याम गौ सेवा दल के सदस्यों जय प्रकाश, विमला शर्मा, किशन लाल, मुकेश पार्षद व शील कुमार आदि ने नागरिक अस्पताल के आईसीयू व फिजिशियन ओपीडी के लिए मशीनें व अन्य सामान भेंट किया है। जिससे अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को और बेहतर व जल्द चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके। गो सेवा दल की ओर से समय समय पर नागरिक अस्पताल में इस प्रकार का सहयोग किया जाता रहा है।
फिजिशियन डा. जितेंद्र ने बताया कि गो सेवा दल के सदस्यों की ओर से आईसीयू व फिजिशियन ओपीडी के लिए काफी उपकरण भेंट किए गए हैं। जिनमें डिजिटल टोकन मशीन, दो डिजिटल थर्मामीटर, तीन बीपी जांच की मशीन, दो एक्स रे बाक्स, दो ग्लूकोमीटर, एक वजन मापने की मशीन व आई चार्ट आदि उपकरण शामिल हैं। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. रमेश चंद आर्य ने गो सेवक दल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा समय समय पर अस्पताल में किए जाने वाले जनहित के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर मेडिकल ऑफिसर डा. आशीष, आईसीयू इंचार्ज कृष्ण कुमार, सीएमओ सहित गो सेवा दल के सदस्य मौजूद थे।