सराय ख्वाजा के छात्र छात्राओं के लिए मेडिकल चेक अप का आयोजन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सहयोग एवम जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल चेक अप लगाया जा रहा हैं। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं का मेडिकल चेक अप स्वास्थ्य विभाग जिला नागरिक चिकित्सालय से डॉक्टर नीरज, सहायक ऊषा और कृष्णा द्वारा किया जा रहा है। यह मेडिकल चेक अप विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच पूर्ण होने तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत चल रहा है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और स्टाफ सदस्यों ने डॉक्टर नीरज तथा उन के सहयोगियों का स्वागत करते हुए प्रत्येक प्रकार से सहयोग करते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए। चिकित्सकों द्वारा सभी छात्र छात्राओं का ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, ऊंचाई, भार, बॉडी मास इंडेक्स, नेत्र ज्योति आदि का चेक अप किया जा रही है। विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में शिक्षारत छात्र और छात्राओं का संपूर्ण स्वास्थ्य चेक अप डॉक्टर नीरज, ए एच काउन्सलर, स्टाफ नर्स एवम अन्य कर्मचारियों की टीम द्वारा संपन्न किया जा रहा हैं। चिकित्सकों के दल ने सभी को अपने भोजन में मोटे अनाज, मौसम अनुकूल फल, हरी सब्जियां, दालें, वसा, प्रोटीन युक्त भोजन, सीरियल्स, अंकुरित अन्न आदि का उचित संतुलन बनाने का आग्रह किया ताकि हृदय आघात, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, नशे, कुपोषण आदि से अपने शरीर को सुदृढ़ प्रतिरोधक क्षमता से बचा सके। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और चिकित्सकों ने बॉडी मास इंडेक्स से सम्बन्धित विस्तृत तथ्य भी सभी छात्र छात्राओं को बताए। स्वास्थ्य विभाग से आई चिकित्सकों की टीम डॉक्टर नीरज, फार्मेसी ऑफिसर ऊषा तथा ए एन एम कृष्णा का प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, संदीप, जितेंद्र, शिक्षक धर्मपाल एवम विद्यालय के स्टाफ सदस्यों, रविंद्र रोहिल्ला और संजीव ने आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को रक्त अल्पता से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए और बताया कि किस किस प्रकार से वे हरी सब्जियों, चना, गुड और आयरन युक्त पदार्थों के सेवन से रक्त अल्पता का उपचार कर सकती हैं।