ब्राहृमण सभा द्वारा 8 को आयोजित किया जाएगा चिकित्सा शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | आगामी 8 दिसंबर रविवार को बा्रहृमण सभा महेंद्रगढ की ओर से निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस बारे में कनीना निवासी अधिवक्ता मनोज शर्मा व कंवर सैन वशिष्ठ ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक भगवान परशुराम भवन महेंद्रगढ में आयोजित होने वाले इस शिविर के मुख्यातिथि महेंद्रगढ के विधायक कंवर सिंह होगें तथा अध्यक्षता हरीश शर्मा बसई की होगी। शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम मरीजों की जांच कर दवा वितरित करेगी।