नपा चुनाव को लेकर मीडियाकर्मी पेड न्यूज व भ्रामक खबरों से बचें

0

Oplus_131072

एसडीएम ने निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर दी जरूरी हिदायतें
10413 मतदाता करेगें चेयरमैन व पार्षदों के भाग्य का फैसला

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। आगामी 2 मार्च, रविवार, को होने वाले कनीना नगरपालिका चुनाव का नामांकन व चुनाव-चिन्ह अलाट करने का पहला चरण विधिवत पूरा होने के बाद चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने नगरपालिका कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पेड न्यूज व भ्रामक प्रचार से बचने ओर चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कनीना में 14 वार्ड के लिए 14 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सभी मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जाजया लिया जा चुका है। अभी तक कोई क्रीटीकल या संवेदनशील बूथ नहीं बनाया गया है फिर भी किसी बूथ पर जरूरत पडी तो अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए जाएगें। नगर में 14 वार्डों के लिए कुल 10413 मतदाता हैं जिनमें 5376 पुरूष व 5037 महिला मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि जाने-अनजाने में पेड न्यूज को स्थान न दिया जाए ओर ना ही चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गलत व भ्रमक जानकारी इंटरनेट मीडिया या प्रिंट ओर इलेक्टोनिक मीडिया में न दी जाए जिससे चुनाव कार्य प्रभावित होता हो। अधिकारियों की टीम भी चुनाव कार्य को लेकर लगातार मोनिटरिंग करेगी।
चेयरमैन के लिए 7 उम्मीद्वार डटे चुनाव मैदान में
चुनाव मैदान में 7 प्रत्याशी चेयरमैन पद व 41 प्रत्याशी वार्ड मेम्बर के रूप में हैं जिनके लिए मतदान होना है। 2 मार्च को सुबह आठ बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव मैदान में सुमन देवी, सरिता सिंह, रिंपी कुमारी, कुसुमलता, संतोष देवी, सबिता देवी व सुमन सहित सात महिला उम्मीद्वार चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। जिनमें मुकाबला माना जा रहा है। इसी प्रकार 14 वार्डों के मुकाबले 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनकी ओर से चुनाव प्रचार किया जाने लगा है।
वार्ड नम्बर एक से मंजू व निर्मला दो से सुनील कुमार व दीपक सिंह तीन से उषा यादव,सुमेर सिंह व थान सिंह चार से अंजू,रेखा रानी, रेखा व प्रियंका सोनी पांच से कमल यादव, राजकुमार व पंचम यादव छह से हेमराज, संदीप कुमार व राकेश कुमार सात से उषा देवी, राजेश देवी व कमला देवी आठ से नीलम कुमारी व पूजा नो से राजेश कुमार, सजन सिंह, नितेष गुप्ता, पूनम कुमार व दीपक कुमार 10 से नितिन, योगेश व अनिल कुमार 11 से होशियार सिंह व रविंद्र कुमार 12 से राखी कुमारी, पूनम यादव व सुमन देवी 13 से ममता, प्रदीप यादव, सुबेसिंह व देशराज 14 से राजेंद्र सिंह व अनूप यादव चुनाव मैदान में है। एक,दो,आठ, 11 व 14 वार्डों में दो-दो प्रत्याशी रहने से उनमें कडा मुकाबला माना जा रहा है।
चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि कनीना में नपा प्रधान का पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 तारीख को सुबह आठ बजे से कडी सुरक्षा के बीच राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में मतगणना की जायेगी। इस मौके पर चुनावी कानूनगो पूनम सिंह, विक्रम सिंह, लेखाकार मनोज कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *