वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु नापतोल एवं पंजीकरण शिविरों का आयोजन जारी।

–14 सिंतबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आलदोका में शिविर होगा आयोजित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी नूंह के अध्यक्ष अखिल पिलानी के निर्देशन में जिला रेडक्रास द्वारा भारत सरकार की राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत जिले के वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु खंड नूंह में मापतोल एवं पंजीकरण शिविरों का आयोजन जारी है।
इसी कड़ी में आज शनिवार को नगर परिषद नूंह कार्यालय एवं गांव रायपुरी में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 70 वरिष्ठ नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया। जिला रेडक्रास के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि आज तक करीब 350 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है जिन्हें उनकी जरूरत अनुसार व्हील चेयर, कान की मशीन, चलने हेतु छड़ी, कमर एवं घुटने की बैल्ट, चश्मा, वाकर आदि सहायक उपकरण अक्टूबर 2025 में वितरित किए जाएंगे। इन शिविरों में एलिम्को नई दिल्ली के विशेषज्ञ की टीम मापतोल एवं पंजीकरण कर रहे हैं।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने बताया की इस कड़ी में रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आलदोका में आयोजन किया जाएगा। जिले के जो भी वरिष्ठ नागरिक वंचित रहे हैं आलदोका शिविर में अवश्य ही अपना पंजीकरण करने हेतु पहुंचे। इन शिविरों के सफल आयोजन में रेडक्रास के लिपिक नरेश कुमार, ग्राम पंचायत रायपुरी सरपंच तारीफ हुसैन, आरिफ खान, एलिम्को के विशेषज्ञ गुलशन कुमार, दीपक, करण, सुशील कुमार का अहम योगदान है।