मजदूर यूनियन व जम्हूरी किसान सभा ने पीने के पानी व बिजली सप्लाई की मांग को लेकर एसडीएम दफ्तर पर किया प्रदर्शन

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । सिवानी में किसान सभा, मजदूर यूनियन व जम्हूरी किसान सभा ने पीने के पानी व बिजली सप्लाई की मांग को लेकर SDM दफ्तर पर प्रदर्शन किया।

 प्रदर्शन का नेतृत्व किसान सभा के नेता रामकिशन भाकर ने किया।व व संचालन अंतर कस्वां ने किया।

पिछले 2 महीने से सिवानी तहसील में पिने का  पानी नहीं है 

बिजाई का समय है पर नहरी पानी नहीं।

अखिल भारतीय किसान ने फैसला  किया है की 8.5.25 को नहरी पानी की मांग व 2023 के 300 करोड़ कपास के घोटाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

सभी किसानों से अपील है की इस विरोध प्रदर्शन में ज्जादा संख्या में पहुंचे।

आज के प्रदर्शन  को किसान सभा के नेता दयानन्द पूनिया, जमुहरी किसान सभा के नेता  आजाद मिरान, सुकरम जागलान, कुलदीप, सुभाष ऐडवोकेट, रामचंद्र  फौजी, हरीसिंह गरवा,, रणसिंह, माहबीर भौभीया, प्रताप, माहसिहं, राजबीर सिहाग, सरवर सिन्धुु आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *