फरीदाबाद के चौमुखी विकास ओर हरित व स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्व भूमिका निभाएगी महापौर प्रवीण जोशी: विजय राहटकर

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन तथा पूर्व में राष्ट्रीय बाल आयोग की अध्यक्ष व भाजपा की राष्ट्रीय सचिव रहीं विजय राहटकर ने निगम मुख्यालय पहुंच कर फरीदाबाद की प्रथम सीधी चुनी महापौर श्रीमती प्रवीण बत्तरा जोशी से मुलाकात की तथा उनको देश में सर्वाधिक मतों से जीत कर रिकार्ड बनाने पर बधाई दीं।
श्रीमती राहटकर ने कहा कि वह भी मेयर रहीं हैं, पर श्रीमती जोशी इस कारण अन्य मेयरों से अलग हैं। उन्होंने पहली बार ही सीधे मतदान में देश में सर्वाधिक अंतर से जीतने का रिकार्ड बना कर महिला शक्ति को श्रेष्ठ उदाहरण पेश किया है।
इस मौके पर श्रीमती प्रवीण बत्तरा जोशी ने पूर्व में राजस्थान भाजपा की प्रभारी रहीं विजय राहटकर का फरीदाबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि वह उनकी बडी बहन है तथा उनके अनुभव का पहले उन्होंने हरियाणा वाल सुधार आयोग की चेयरपर्सन रहते हुए काफी फायदा लिया था, तथा अब क्योंकि उनको महापौर पद का भी अनुभव है तो उन्होने इस संदर्भ में भी उनसे विस्तार से चर्चा की है तथा दिए सुझावों को फरीदाबाद नगर निगम में लागू किया जाएगा। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि प्रवीण बत्तरा जोशी जिस प्रकार की सोच रखती हैं उसका निश्चित तौर पर फरीदाबाद को फायदा होगा, उन्होंने कहा कि श्रीमती जोशी ने भाजपा संगठन विशेषकर महिला मोर्चा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है, वह उससे आज भी सीख लेतीं हैं और उनका मानना था कि फरीदाबाद नगर निगम में ढांचागत सुधार की जो पहल महापौर प्रवीण बत्तरा जोशी ने शुरु की है वह पूरे देश के लिए मिशाल बनेगी।
श्रीमती विजय राहटकर ने कहा कि आने वाला युग महिलाओं का है, और वह फरीदाबाद की जनता को बधाई देना चाहतीं हैं कि उन्होंने भविष्य को पहचानते हुए एक ऐसी महिला को फरीदाबाद के प्रथम नागरिक के पद पर आसीन किया है जो कि महिला शक्ति का जीता जागता उदाहरण है। उन्होने कहा कि फरीदाबाद की महिलाओ को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की महिलाओं को श्रीमती जोशी से सीख लेकर अपने आप को समाज व राजनीति के क्षेत्र में आगे लाना चाहिए ,
उन्होने कहा कि प्रवीण बत्तरा जोशी को मेयर चुन कर इस शहर की जनता ने अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया है। उन्होने कहा कि यूं तो हरियाणा राज्य महिला आयोग पूरी तरह से सक्रिय है, लेकिन उसके बावजूद यदि कभी भी उनकी किसी भी प्रकार की सहायता की जरुर इस शहर की महिलाओं को होगी वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी हैं।