भगवान वीर बजरंगी सभी की मनोकामनाएं पूरी करे: मूलचंद शर्मा

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने आज जगह जगह मनाई गई हनुमान जयंती कार्यक्रम में पहुँच कर देश और प्रदेश वासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी, उन्होंने बल्लभगढ़ विधानसभा में जगह जगह आयोजित हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में भंडारे और में कीर्तन कार्यक्रमों में शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान वीर बजरंगी सभी की मनोकामनाएं पूरी करे। उन्होंने बताया कि पूरे देश भर में हनुमान जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है।
इसके अलावा उन्होंने बल्लभगढ़ में जैन पूजन समिति द्वारा मनाए गए भगवान महावीर जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भंडारे में की ।
इस मोके पर भाजपा के बल्लभगढ़ जिला अध्यक्ष सोहनलाल छोकर,पार्षद सोहनवीर पार्षद महेश गोयल का धर्मचंद जैन,सुमित जैन,पारस जैन,राजेंद्र जैन ,धर्मेंद्र जैन अजय मित्तल ने स्वागत किया। कार्यक्रम में नवीन चेची ,ज्ञानेंद्र भारद्वाज ,मास्टर जेपी ,कार्तिक वशिष्ठ सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे,
पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने इसके अलावा सेक्टर 23 के सिद्ध हनुमान मंदिर और विश्वनाथ मंदिर और सेक्टर 22 के प्राचीन हनुमान मंदिर में भी मत्था टेका और सभी के लिए शुख़ समृद्धि की कामना की विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 3 में आयोजित कई स्थानों पर आयोजित भंडारों में लोगों को संबोधित किया और कहा कि समाज में धार्मिक कार्य करने से आपसी भाईचारा बनता है और धार्मिक भावनाओं का विकास होता है ।