मौलाना अरशद निवासी बुबलहेडी व राशीद निवासी गुराकसर जिला पलवल को किया गिरफ्तार।

0

दोनों आरिपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया।

City24news/अनिल मोहनियां

नूंह| नूंह में बेटियों (लडकियों) की शादी में कन्यादान देने के नाम पर लोगों से धोखाधडी कर रकम ऐठनें वाले मौलाना अरशद पुत्र फजरुद्दीन निवासी बुबलहेडी व राशीद पुत्र मजीद निवासी मुराकसर थाना हथीन जिला पलवल को निरीक्षक रतन सिंह, प्रबन्धक थाना नगीना के नेतृत्व में गठित टीम ने दबोचने में सफलता हासिल की है । थाना नगीना पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेशकर पूछताछ व बरामदगी के लिये पुलिस रिमांड पर लिया है । एक अप्रेल को जुबेदा पत्नि कमालूद्दीन निवासी नांगल शाहपुर तहसील नगीना, जिला नूंह ने थाना नगीना में एक दरखास्त अपनी बेटी की शादी कराने व कन्यादान देने के नाम पर मौलाना अरशद व राशीद उपरोक्त एवं उनके अन्य साथियों द्वारा उससे धोखाधडी कर करीब 02 महिने पहले 1,10,000 रुपये, कन्यादान के रुप में एक मोटरसाईकिल स्पलैंडर, पूरा शादी का सामान व 21,000 रुपये नकद कन्यादान के रुप में देने की बात कहकर लेने बारे पेश की । जिस पर थाना नगीना में संबन्धित धाराओं के तहत उपरोक्त सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके निरीक्षक रतन सिंह, प्रबन्धक थाना नगीना के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राशीद उपरोक्त को बडकली चौक नगीना से व मौलाना अरशद उपरोक्त को गांव बुबलहेडी से काबू कर गिरफ्तार किया । प्रथम पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों की मदद से करीब 1400 लोगों से बेटी की शादी में कन्यादान देने के नाम पर धोखाधडी करके करीब 14 करोड रुपये लेना कबूल किया है । दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है । दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ व बरामदगी के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *