मास्टर वर्ग एसोसिएशन शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से की मुलाकात
City24news@हरिओम भारद्वाज
होडल | हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन का शिष्टमंडल राज्य प्रधान अनंतपाल नैन के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा व अतिरिक्त निदेशक कमलप्रीत कौर एचसीएस और मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक की वरिष्ठता सूची बनाने वाली कमेटी के सदस्यों से टीजीटी व मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की समस्याओं के समाधान हेतु मिला। जानकारी देते हुए प्रांतीय सलाहकार भगवान सिंह सौरोत ने बताया कि अधिकारियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत हुई । सामान्य स्थानांतरण करने बारे, लंबित एसीपी केस का शीघ्र समाधान करने बारे, टीजीटी से पीजीटी, मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक पदोन्नति सूची जारी करने बारे, मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक का वर्कलोड कम करने व द्वितीय श्रेणी बनाने बारे, प्राथमिक स्कूलों को मिडिल स्कूल में और मिडल स्कूलों को हाई स्कूल में अपग्रेड करने बारे चर्चा की गई। मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक की टेंटेटिव वरिष्ठता के बारे में अधिकारियों को बताया गया कि यह वरिष्ठता सूची 2012 सेवा नियमों के खिलाफ है । संगठन का इस बात पर जोर रहा कि सेवा नियम 2012 के अनुसार टीजीटी एवं मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की संयुक्त वरिष्ठता सूची तैयार की जाए जिसमें टीजीटी व मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की सेवा-अवधि को आधार बनाया जाए। शिष्टमंडल में रविदत्त जोशी, राकेश नरवाल ,अमित गुप्ता, प्रमोद शर्मा, महेश सैनी, कृष्ण दत्त भारद्वाज शामिल रहे।