शहीद राष्ट्रीय धरोहर हैं इनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए: पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल
वीर सैनिक माइनस डिग्री टेंपरेचर में भी हमारे देश की सीमाओं की करते हैं रक्षा : पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल
सरकार ने शहीद के परिवार को अनुग्रह राशि 50 लाख से बढाकर किया एक करोड़ : पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल
City24news/सोनिका सूरा
बहल, सिवानी । प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताजी जेपी दलाल ने कहा कि शहीद राष्ट्रीय धरोहर हैं इसलिए इनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। वीर सैनिक माइनस डिग्री टेंपरेचर में भी हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। जिनकी बदौलत हम खुली हवाओं में सांस ले रहे हैं और अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वीर सैनिक ही हमारे देश की एकता और अखंडता को बनाए रखते हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने सैनिकों के हित में अनेक योजनाएं लागू की हैं। देश की सीमा पर सैनिक शहीद होने पर सरकार ने अनुग्रह राशि को 50 लाख से बढ़कर एक करोड़ किया है। सैनिकों की लंबित वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरा करके सैनिकों के सम्मान को बढ़ाया है।
पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल रविवार को बहल में शहीद स्मारक मेमोरियल परिसर के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की शक्ति को बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने विश्व में भारत की साख बढ़ाई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक एवं बढ़ती हुई पार्टी है। इस पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान किया जाता है। पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक बूथ पर तीन सक्रिय कार्यकर्ता बनाए ताकि पार्टी और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान दें और सदस्य अभियान में सक्रिय कार्यकर्ता बनकर पार्टी को मजबूत करें।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नीतिया बनकर प्रत्येक वर्ग की भलाई व क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। इस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान दिया जाता है।भाजपा सरकार ने अन्नतोदय की भावना कार्य करके हर वर्ग के हित में अनेक योजनाओं को पारदर्शिता से लागू करके और बिना खर्ची व पर्ची से योग्यता के आधार पर हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी दी है।
भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने नीति बनाकर हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया। किसान व गरीब की आय बढ़ाने के लिए पारदर्शिता से अनेक योजनाओं को लागू किया।
श्री जेपी दलाल ने कहा कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र में बिना खर्ची व बिना पर्ची योग्यता के आधार पर युवाओं का चयन हुआ है जिससे गरीब परिवारों में खुशी की लहर है।
बॉक्स
पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल में क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं के साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में किसान, स्वच्छता,युवा, देशहित, विकास और एआई जैसे मुद्दों पर बात की। इसके साथ ही महाकुंभ को लेकर भी प्रेरणादायक विचार रखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे देश से 117 वीं बार मन की बात की। ये साल 2024 का आखिरी एपिसोड था।
पीएम मोदी ने मलेरिया पर लगाम लगाने के हरियाणा के प्रयासों पर चर्चा की।उन्होंने किसानों के बारे में बात की। पीएम मोदी ने किसी व्यक्ति या यहां तक कि किसी समूह के अच्छे कामों को देश के सामने रखा।
पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने श्रीराम इंटरनेशनल स्कूल में दुर्गा गारमेंट्स बहल के लक्की ड्रॉ कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और आयोजकों की सराहना की।
इस अवसर पर कर्नल ब्रह्म सिंह ने शहीद स्मारक मेमोरियल परिसर का शिलान्यास करने पर पूर्व वित्त मंत्री का स्वागत किया और बहल की ग्राम पंचायत द्वारा शहीद स्मारक के लिए भूखंड देने पर ग्राम पंचायत की सराहना की।
इस मौके पर सरपंच साधुराम पनिहार, उद्योगपति बाबूलाल जिंदल, सज्जन फौजी बिधनोई, कैप्टन ईश्वर सिंह मंडोली, महेंद्र सोनी, सूबेदार रामकरण ,सूबेदार सतवीर गोपालवास, रामेश्वर फौजी, मोहर सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा , पूर्व अध्यक्ष सुशील केडिया, डॉ वीरेंद्र श्योराण,पूर्व सरपंच गजानंद अग्रवाल ,जिला पार्षद रविंद्र मंडोली, पंचायत समिति अध्यक्ष विजय फौगाट, वॉइस चेयरमैन दर्शना, पूर्व सरपंच रवि महमिया,अजय विध नोई, सतबीर चैहड़,सुनील सिरसी, डॉ विजेंद्र कसवां,सतबीर भालोठिया सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।