गाँधीग्राम घासेड़ा में मनाया गया राजा हसन खाँ मेवाती का शहीदी-दिवस

-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक रहे तथा विशिष्ट अतिथि मुकेश वशिष्ट व अन्य रहे
-राजा हसन खाँ मेवाती जैसी देशभक्ति हर देशवासी में होनी जरूरी: ज़ाकिर हुसैन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शनिवार को नूँह जिले के ऐतिहासिक गाँव गाँधीग्राम घासेड़ा में शहीद राजा हसन खाँ मेवाती का 498 वाँ शहीदी-दिवस सादगी पूर्वक मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व शहीद राजा हसन खाँ मेवाती स्मारक समिति के अध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक रहे तथा विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री के मीडिया काॅर्डिनेटर मुकेश वशिष्ट, शहीद हसन खाँ मेवाती काॅलेज के निदेशक मुकेश शर्मा रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नूँह के एसडीएम अश्विनी कुमार ने की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, जिला महामंत्री शिव कुमार आर्य, वरिष्ठ समाजसेवी व सदस्य सुभाष बंसल सोहना, जिला प्रमुख जान मौहम्मद, समाजसेवी असलम गोरवाल, गजराज पूर्व सरपंच, हरीश शर्मा बाॅबी, रशीद अहमद मेव, सदस्य जाकिर हुसैन एडवोकेट गोलपुरी, हन्नान भादस, नसीर एडवोकेट, संजय गर्ग बिट्टू, अल्ली प्रधान अड़बर, वकील सरपंच टेरकपुर, जयपाल जांगड़ा, जगन सिंह पार्षद, अमर सिंह सरपंच, महादेव, लियाकत अली जिला महामंत्री, आस मौहम्मद पहलवान घासेड़ा, इमरान सरपंच घासेड़ा, असगर हुसैन पचानका के अलावा सैंकडों उलेमा हज़रात, समाजसेवी व गणमान्य मौजूद रहे।
इस बार रमज़ान के मुबारक़ महीना चलने की वजह से शहीद राजा हसन खाँ मेवाती का शहीदी-दिवस बड़े सादगी पूर्वक मनाते हुए उन्हें व मेवात के हजारों वीर शहीदों को ख़िराज-ए-अकीदत पेश की गई।
शहीद हसन खाँ मेवाती स्मारक समिति के अध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने राजा हसन खाँ मेवाती व मेवात के हजारों वीर शहीदों को ख़िराज-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय के दिल में राजा हसन खाँ मेवाती जैसी देशभक्ति और देश प्रेम होना चाहिए। हसन खाँ मेवाती ने बाबर के खिलाफ अपने देश के लिए राणा सांगा के साथ लड़ाई लड़ी थी और अपने साथ दस हजार से भी ज्यादा मेवों ने अपने प्राणों को न्योछावर किया था।
ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो वीर शहीदों का सम्मान करती है। पिछले वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद राजा हसन खाँ मेवाती को सम्मान देते हुए शहीदी-दिवस मनाने का फैसला किया था तथा हसन खाँ मेवाती की बड़कली चौक पर प्रतिमा स्थापित की गई थी। इससे बड़ा सम्मान मेवातवासियों के लिए नहीं हो सकता।
मुख्यमंत्री के मीडिया काॅर्डिनेटर मुकेश वशिष्ट ने कहा कि मेवात के लोगों की सी देशभक्ति पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती। मेवात ने राजा हसन खाँ मेवाती जैसे सपूत जन्मे हैं।
कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन, मुकेश वशिष्ट व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल के नेतृत्व में शहीद हसन खाँ मेवाती स्मारक के सदस्यों ने बड़कली चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत पेश की।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री और देश के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने शहीद राजा हसन खाँ मेवाती की याद में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित कर शहीदी-दिवस को पहचान देने का काम किया था।