पलवल गाँव गढ़ी पट्टी में कारगिल शहीद का बलिदान दिवस मनाया गया
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | जिले के उपमंडल के गाँव गढ़ी पट्टी में मनाया गया कारगिल शहीद राजवीर सिंह का 26 वां बलिदान दिवस ! इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे गाँव के फौजियों के साथ युवाओं ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान ! इस रक्तदान शिविर में 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ! रक्तदान के बाद देश भगती रागनियों का आयोजन किया गया ! इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह रहे ! इस कार्यक्रम में गाँव के साथ साथ दूरदराज के गावों के लोग भी मौजूद रहे ! उपमंडल अधिकारी ने कहा की शहीद के परिवार के नहीं होते यह देश के हर नागरिक के होते हैं !
होडल के गाँव गाढ़ी पट्टी में कारगिल शहीद राजवीर सिंह के 26 वें शहीदी दिवस के अवसर पर देशभक्ति रागनी एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे ! जबकि अध्यक्षता पूर्व पार्षद लखन लाल ने की तथा संचालन गाँव के बजुर्ग पूर्व सरपंच मास्टर मनोहर लाल ने किया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि रणवीर सिंह, मेजर नंबरदार, डॉ नवीन रोहिल्ला, अखंड भारत संस्कार के अध्यक्ष बृजेश शर्मा, डॉ सतीश कुमार, लालसिंह, आदि द्वारा शहीद राजवीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रणवीर सिंह ने और शहीद राजवीर सिंह के भाई प्रताप सिंह ,लाल सिंह ने क्षेत्र के शहीद परिवारों को और क्षेत्र के गणमान्य लोगों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया ! उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा की जो देश के लिए शहीद होते हैं यह एक परिवार के नहीं होते हैं यह पुरे देश के होते हैं क्यों की देश के नौजवान ही शरहद पर हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं और हम रात दिन इनके बलबूते पर चेन की नीद सोते हैं ! उन्होंने कहा की शहीद राजवीर ने जो सर्वोच्च बलिदान दिया, उससे संपूर्ण क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को युगों- युगों तक आने वाली पीढिय़ां याद रखेंगी। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों से कहा की जो गाँव में आर्मी का जवान शहीद होकर या अध्यापक हो या दूसरे विभागों से कोई कर्मचारी रिटायर होकर आता है तो उसका भी गाँव के लोग भव्य स्वागत करें ! उन्होंने कहा की ऐसे मौकों पर लोगों को पौधे भी लगाने चाहिए ताकि पर्यवरण को स्वस्छ बनाया जा सके ! गाँव के लोगों ने उपमंडल अधिकारी के सामने गाँव की कई समस्याएं रखी जिस पर उपमंडल अधिकारी ने कहा की वह इस गाँव की जो भी समस्याएं हैं उनको सबसे पहले प्राथमिकता देगें और उनको जल्द से जल्द पूरा कराएगें ! इस अवसर पर रक्तदान शिविर में 130 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्त संग्रह का कार्य नवजीवन चैरिटेबल रक्त केंद्र द्वारा किया गया। जिसमे गाँव के फौजियों ने और युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान कर अपने आपको गौरवांतित महसूस किया ! इस मौके पर रागनी गायक नरदेव बेनीवाल ने देश भगती की रागनी प्रस्तुत करके सबके दिल में देशभगति की भावना को भरा ! कारगिल शहीद राजवीर सिंह के भाई प्रताप सिंह ने कहा की उनका भाई 12 जुलाई 1999 को कारगिल की लड़ाई में शहीद हुआ था ! उनको अपने भाई की सहादत पर गर्व है और उनकी याद में हर वर्ष शहीद कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है आज यह 26 वां शहीदी कार्यकर्म है जिसमे देश भगती रागनियों के साथ साथ रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है जिसमे गाँव के युवा बढ़चढ़ कर रक्तदान करते हैं ! शहीद सेवा समिति के सदस्य धर्मपाल सौरोत, रणवीर उर्फ शेरू, मा. मनोहर लाल, लालसिंह प्रधान,पूर्व पार्षद लखन सौरोत द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।