शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव को किया गया याद

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी योद्धा देश की जनता के सच्चे सपूत शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर शहीद भगतसिंह यादगार कमेटी धारुहेड़ा, रेवाड़ी के तत्वाधान में धारुहेड़ा स्थित  शहीद भगत सिंह चौक पर  श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नगर पालिका के चेयरमैन कंवर सिंह यादव, उपचेयरमैन अजय जांगडा, कमेटी के अध्यक्ष सोशल एक्टिविस्ट कामरेड रमेश चंद्र एडवोकेट, सचिव राकेश सैनी पार्षद,उप प्रधान डीके बंसल, कविता पंवार प्रवक्ता, मास्टर महावीर सिंह, एडवोकेट नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम फौजी, हरिनारायण प्रजापत, नवीन अग्निहोत्री, मुन्नी लाल यादव व मार्शल आर्ट कोच यश सैनी आदि ने महान शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष  सोशल एक्टिविस्ट कामरेड रमेश चंद्र एडवोकेट ने कहा कि शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव का सपना था कि देश में शोषणमुक्त  समाजवादी शासन की स्थापना हो। परंतु आजादी आंदोलन में कांग्रेस के समझोता परस्त नेतृत्व के चलते इन महान शहीदों का सपना बीच मंजिल में ही लूट लिया गया। आजादी के बाद से देश में तेजी से किसान मजदूर व  मेहनतकश के हर तबके पर ज़ुल्म अत्याचार बढ़े हैं। पूंजीपतियों की तिजोरियां अकूत मुनाफे से भर रही है और किसान मजदूर वर्ग बदहाली का जीवन जी रहा है। चारों ओर जुल्म अत्याचार व मंहगाई- बेरोजगारी का बोलबाला है। शासक पार्टियां पूंजीपतियों के मुनाफे को बढ़ाने के लिए हर क्षेत्र में निजीकरण, व्यापारी करण की नीतियों को बेरहमी से लागू कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह  एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक वैचारिक विरासत है।आज उनके विचारों को आम जनता में व्यापक स्तर पर फैलाने की  जरुरत ताकि शहीद भगत सिंह के सपनों का समाजवादी समाज स्थापित किया जा सके। यही इन महान क्रांतिकारी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद,समाजवादी क्रांति जिंदाबाद, इंकलाबी शहीदों के आदर्श को जन जन में फैला दो, के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *