पलवल में दहेज नही मिलने पर विवाहिता की हत्या
पति ने हत्या से पहले पीटा, फिर केमिकल पिलाया; अस्पताल में मौत, 6 पर
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | दहेज हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। दहेज की मांग पूरी न होने पर नव विवाहिता को कोई केमिकल पिलाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पत्नी के मर्डर से पहले पति ने अपनी सास को फोन कर पत्नी को जान से मारने की धमकी दी थी। ससुराल वालों पर विवाहिता के साथ मारपीट कर जबरन केमिकल पिलाने का आरोप है। गदपुरी थाना पुलिस ने भाई की शिकायत पर पति सहित छह के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
गदपुरी थाना की बघौला चौकी प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार, सोहना रोड़ स्थित कृष्णा कॉलोनी निवासी दीपक कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि अप्रैल-2022 को उसकी बड़ी बहन चंचल की शादी देवली गांव निवासी नरेश के साथ की थी। शादी में दिए गए दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं हुए और शादी के बाद से ही चंचल को प्रताड़ित करने लगे। उसका पति नरेश शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता और घर से निकाल देता वे चंचल को समझाकर फिर से ससुराल भेज देते थे। चंचल के साथ उसका पति नरेश, ससुर गोपाल, किशनदेई, उदल, रेखा व दीपचंद मारपीट करते थे। जनवरी को उसकी मां के पास नरेश का फोन आया कि आज तेरी लड़की को जान से खत्म कर दूंगा। 22 जनवरी को चंचल का फोन आया कि उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। कुछ देर बाद नरेश का फोन आया कि चंचल ने केमिकल पी लिया है। चंचल की हालत खराब होने पर उसे फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी बहन चंचल को जबरन केमिकल पिला दिया, जिससे उसकी मौत हुई है। गदपुरी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।