धनतेरस पर बाजारों में रही भीडभाड

–पुलिस कर्मियों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान
– 50 लाख रुपये के टर्नओवर का हुआ व्यापार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शनिवार को धनतेरस के मौके पर कनीना के बाजार में भीडभाड रही जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारियों ने कमान संभाली। धनतेरस के मौके पर स्वर्णाभूषण, आॅटोमोबाईल, मोबाइल, बर्तन सहित अन्य व्यापारिक क्षेत्र में 50 लाख रूपये की टर्नओवर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। नागरिकों पर पसंद उपरोक्त आइटमों की ओर रही। सुबह से से लेकर सायं तक ग्रामीण खरीदारी करते दिखाई दिए। कनीना में जगह-जगह सेल स्टाल लगे रहे। दूसरी ओर दीपावली पर्व को लेकर सोमवार तक बाजार में भीडभाड रहेगी। जिसे लेकर कनीना सिटी थाना अध्यक्ष निरीक्षक संदीप हुड्डा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में त्योहार को देखते हुए बाजारों में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखेगें। बाजार में विभिन्न स्थानों पर जूते-चप्पल, डायरी’कैलेंडर, बर्तन, एलईडी व मिठाई सहित विभिन्न वस्तुओं के सेल प्वाइंट संचालित होने से बाजार गुलजार दिखाई दे रहा है। जो आमजन को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बाजार में नए-नए मॉडल के मोबाइल फोन व इलेक्ट्रिक स्कूटी की बहार आई हुई है।
कनीना-कनीना में सेल स्टाॅल पर खरीदारी करते ग्राहक।