अंबेडकर के सम्मान में विधायक आफताब के नेतृत्व में यात्रा, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन 

0

नूंह जिला कांग्रेस ने मंगलवार को विधायक चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह शहर में अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे और बाबा भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। इस दौरान फिरोजपुर झिरका विधायक इंजीनियर मामन खान भी मौजूद रहे।

बीते एक सप्ताह में नूंह कांग्रेस का ये भीमराव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ तीसरा प्रदर्शन है। सर्वप्रथम पीसीसी सदस्य महताब अहमद की अगुवाई में नूंह कांग्रेस ने ग्रह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंक कर इस्तीफ

 की मांग की। फिर विधायक आफताब अहमद की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ग्रह मंत्री का इस्तीफा मांगा। और अब फिर कांग्रेस अपने विधायक आफताब अहमद की अगुवाई में फिर सड़क पर ग्रह मंत्री के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराने में कामयाब हुए है। 

जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह से लेकर लघु सचिवालय तक यह सम्मान यात्रा निकाली गई, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस नेता विधायक आफताब अहमद ने कहा कि संसद में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रति दिया गया गृहमंत्री का बयान निंदनीय है। देश के नायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी अंबेडकर के सम्मान में यात्रा आयोजित कर ये संदेश दे रही है कि संविधान और लोकतंत्र का और उनके निर्माताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस बयान के बाद ही संसद में विधायकों के बीच नोक झोंक हुई थी, भारतीय जनता पार्टी दलित वर्ग की हितैषी नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने दलित वर्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संविधान में उनके लिए कई प्रावधान किए थे। संविधान निर्माण के दौरान सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया, आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उनका अपमान किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संसद के बीच गृह मंत्री द्वारा दिया गया बयान गलत है, भारतीय जनता पार्टी अपने द्वारा किए गए निंदनीय कार्य को छुपाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रही है। 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर भीमराव अंबेडकर सम्मान रैली का आयोजन नूंह शहर में किया गया। गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान के विरोध में यह प्रदर्शन हुआ जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेज कर ग्रह मंत्री को पदमुक्त करने की मांग की है। 

वहीं फिरोजपुर झिरका विधायक इंजीनियर मामन खान ने कहा कि संसद में ही खडे होकर संविधान और लोकतंत्र के पैरोकार बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान करना भाजपा नेताओं के असल चरित्र को उजागर करता है, उन्हें तत्काल पदमुक्त करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *