श्री राम हनुमान मंदिर लैय्या बिरादरी में चलिया पर बैठे कई हनुमान भक्त

City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबद शहर के प्रसिद्व श्री राम हनुमान मंदिर लैय्या बिरादरी में धार्मिक अनुष्ठान के बाद चलिया पर बैठे कई हनुमान भक्त। इसमें गुरु जी तिलक मिगलानी, किशन छाबड़ा, दीनानाथ वधवा, दीपक राज शर्मा,राज मिगलानी, टिंकू मिगलानी,मोहित नारंग वीर जी, अन्नू मिगलानी , मोहित नारंग , विनय बत्रा सनी आहूजा , अंकुर मिगलानी , विपुल धुनेजा, लवनिश डोरा, तरुण आहूजा प्रभु सेवादार ने मंदिर पुजारी पंडित श्री अशोक कुमार जी से पूजा करवा कर हनुमान जी का अनुष्ठान किया हैं। लैय्या बिरादरी के प्रधान धर्म बरेजा व महासचिव राज मिगलानी ने बताया कि लैय्या बिरादरी व पंजाबी समाज पिछले 76 वर्षो से ऐतिहासिक दशहरा मनाता आ रहा है। इस बार बिरादरी द्वारा 2 अक्टूबर को सेक्टर-16 ए के दशहरा मैदान में दशहरा मनाया जाएगा। हनुमान जी की मुर्ति की परिक्रमा शहर में ढोल नगाडों के साथ सुंदर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमे विभिन्न शहरों के अलग अलग कलाकार हिस्सा लेंगे। उन्होनेंं बताया कि श्री मुर्ति की सेवा करने के लिए यह हनुमान भक्त 40 दिन बह्रचारी का पालन करते हुए मंदिर में ही रहेगे और। धर्म बरेजा व राज मिगलानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता गोल्डी सलूजा करेगें व चेयरमैन ओम प्रकाश नारंग, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश ढींगरा,वरिष्ठ उपप्रधान लोकनाथ मिगलानी जी उपप्रधान पप्पू वाधवा जी सचिव देविंदर ढींगरा , उपप्रधान पप्पू नागपाल,पप्पू वर्मा,यश बब्बर व अन्य कमेटी सेवादार की अगुवाई में यह सारा कार्यक्रम आयोजित होगा।