मनोहर लाल ने पेश किया हरियाणा का मनोहर बजट – समय सिंह भाटी

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | गत दिवस हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश का वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया । हरियाणा के बजट को पक्ष विपक्ष दोनों अपने-अपने नजरिए से देख रहें है। आपको बता दें कि हरियाणा के लिए पेश किए गए इस बजट की अनुमानित राशि 189876.61 करोड रुपए है, जो कि गत वर्ष के बजट राशि से लगभग 11.37% अधिक है। हरियाणा भाजपा नेता एवं जिला नूह के प्रभारी समय सिंह भाटी ने इस बजट को हरियाणा का मनोहर बजट बताया है । समय सिंह भाटी ने बताया की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह बजट मोदी की गारंटी को ध्यान में रखते हुए और हरियाणा को अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। बिना कोई नया कर लगाए , जीडीपी में 8 प्रतिशत की वृद्धि का टारगेट, किसानों का ब्याज एवं पेनल्टी माफ करना, प्रति व्यक्ति आय में ऐतिहासिक वृद्धि, राजकोषीय घाटे को कम करना, अखिल भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में हरियाणा की हिस्सेदारी बढ़ाना जैसे मुख्य बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की जनता के लिए मन को हरने वाला ,जनता के दिलों को जीतने वाला मनोहर बजट हरियाणा को समर्पित किया है। 

भाजपा जिला नूह के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। इस बजट में हरियाणा के सभी वर्गों को बहुत कुछ सौगात मुख्यमंत्री ने दी हैं । किसानों को बहुत बड़ी सौगात देते हुए 6120 करोड रुपए का बजट कृषि क्षेत्र के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने रखा है । साथ ही 62000 एकड़ जमीन जो की लवानिया व जल भराव से ग्रसित है, उस जमीन को सुधार करने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को कर्ज तथा पेनल्टी माफ करने का मान्य मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है । मजदूर वर्ग के लिए विशेष रियायत इस बजट में रखी गई है । वही समय सिंह भाटी ने कहा इस बजट में पशुपालकों का भी विशेष ध्यान रखते हुए आठ नए राजकीय पशु चिकित्सालय एवं 18 नए पशु औषधालय खोले जाएंगे । लगभग 4000 एकड़ जमीन को मत्स्य पालन के अंतर्गत लाया जाएगा । गरीब एवं मजदूर उत्थान व अंत्योदय के भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्य को भी इस बजट में ध्यान रखा गया है, जिसके तहत लगभग गरीब परिवारों को 1000 किलोमीटर मुफ्त परिवहन यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी । 1000 नई हर हिट स्टोर खोले जाएंगे, विदुर पेंशन विधवा पेंशन आदि से अनेकों गरीब एवं अंत्योदय से जुड़े बिंदुओं को ध्यान में रखकर इस बजट की खूबसूरती को मुख्यमंत्री ने चार चांद लगाए हैं । समय सिंह भाटी ने बताया कि सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए 500 नए सीएम पैकस खोले जाएंगे । समय सिंह भाटी ने युवाओं की तरफ से भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया क्योंकि युवाओं के लिए भी मिशन 60000 के तहत 60000 युवाओं को कौशल एवं रोजगार प्रशिक्षण देने का लक्ष्य इस बजट में रखा गया है । 200 करोड रुपए की राशि से एडवेंचर कैपिटल अकाउंट खोला जाएगा जो की गरीब परिवारों के लिए स्टार्टअप के लिए ऋण उपलब्ध कराएगा । वहीं जिला मीडिया प्रभारी एवं नगर पार्षद गौरव जैन ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस बजट के लिए बहुत सराहना की। मुख्यमंत्री ने शहरी निकाय के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक शहर विकास योजना व दिव्य नगर योजना के लिए 900 करोड रुपए का बजट, नियमित किए गए कॉलोनी में विकास कार्यों के लिए हजार करोड रुपए का बजट, पीएम स्वामित्व योजना की तर्ज पर शहरी स्वामित्व योजना का शुभारंभ, दिव्या नगर योजना के तहत 100 से 500 लोगों की क्षमता वाले सभागारों का निर्माण आदि आदि अनेकों सौगात मुख्यमंत्री ने बजट के माध्यम से दिए हैं । मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की तर्ज पर ही मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया जाएगा ।खेल के लिए भी इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है । समय सिंह भाटी ने वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कहीं कोई मुद्दा नहीं बचा है । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बजट के माध्यम से विपक्ष के ताबूत में अंतिम कील का काम किया है । समय सिंह भाटी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीटें माननीय मनोहर लाल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालने का काम हरियाणा की जनता करेगी और तीसरी बार मोदी मनोहर की जोड़ी को सत्तासीन करके विकास की इस गंगा को निर्बाध रूप से बहाने का कार्य करेगी। समय सिंह भाटी ने कहा की जो लोग एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप करते थे , आज वह लोग गठबंधन के नाम पर केवल सत्ता के मोह में एक हो रहे हैं, किंतु देश की जनता सब जानती है । हरियाणा समेत पूरे देश का मतदाता आगामी चुनाव में ऐसे मौका परस्त लोगों को आईना दिखाने का काम करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *