जजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद मनोहर लाल सरकार ने दिया इस्तीफा 

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | जजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद मनोहर लाल सरकार ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। उन्होंने पांच मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। जिसके बाद मंगलवार को प्रदेश के मुखिया नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ जिसमें सोहना तावडू से विधायक कुंवर संजय सिंह को राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया।संजय सिंह सोहना विधानसभा में पहली बार चुनाव लड़कर जीते हैं। उनके पिता कंवर सूरज पाल बंसीलाल सरकार में मंत्री रह चुके है। संजय राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं।संजय सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ जैसे ही दिलाई गई तो नूंह के लोगों का खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। नूंह से पूर्व पार्षद कमल गोयल ने मिठाइयां बांटकर व बम पटाखे चलाकर खुशी जताई और सबको मुबारकबाद दी। पूर्व पार्षद कमल गोयल ने कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार के मंत्रिमंडल में सोहना तावडू से विधायक कुंवर संजय सिंह को राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। जिसकी वजह से पूरे इलाके में खुशी की लहर है। वही उन्होंने कहा कि लोगों में इतनी खुशी है कि जिसका इजहार नहीं किया जा सकता। मंत्रिमंडल में शामिल होने से इलाके का मान सम्मान बड़ा है। इस मौके पर महेंद्र गोयल, त्रिलोक चंद गोयल, अंकुर कथूरिया , जुगल नागपाल, सूरज चांद खुराना, सतपाल सिंगला, लक्ष्मण गर्ग, शेर सिंह डागर, रघुराज सिंह, कैलाश वशिष्ठ, टोनी बजाज, काले खुराना, मनोज कुमार, इंदरसैन सहित अन्य लोगों ने खुशी जताकर एक दूसरे को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *