मन्नत गडतान ने पहली हरियाणा किड्स स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सोना
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सत्यवीर धनखड़ फरीदाबाद के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया( ए एफ आई ) के प्लानिंग कमेटी के चैयरमेन डाक्टर ललित के भनोट के द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष के सभी राज्यों में प्रतिभावान खिलाड़ी खोज अभियान के तहत सभी राज्यों में किड्स राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, हरियाणा राज्य में पहली किड्स स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन सोनीपत के सी आर ए कालेज में 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक
एथलेटिक्स हरियाणा के द्वारा किया गया।
सत्यवीर धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्नत गडतान ने शाट पुट बैक थ्रो में 9 मीटर 70 सैंटीमीटर की बेहतरीन थ्रो कर स्वर्ण पदक विजेता बन अपने विद्यालय और जिले का नाम रौशन किया।
स्वर्ण पदक विजेता मन्नत गडतान ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता संदीप गडतान विराट नगर में स्थित लाल पथ लैब पानीपत में डाक्टर के पद पर कार्यरत हैं और उनकी माता गृहणी हैं एवं बडा भाई विवान गडतान 10वीं कक्षा का छात्र है और वह स्वयं डाक्टर एम के के माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 6ठी कक्षा की छात्रा है।
मन्नत गडतान के स्वर्ण पदक विजेता बनने पर स्कूल के प्रिंसिपल मधु पाराशर और पी टी आई बबीता ने फोन पर पदक जीतने की बधाई देते हुए भविष्य में और भी अच्छा खेल प्रदर्शन का आशीर्वाद प्रदान किया।