10 सितंबर को फिरोजपुर झिरका में हजारों समर्थकों के साथ नामांकन भरेंगे मामन खान
भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल
विधायक मामन खान ने की जनता से भारी संख्या में पहुंचने की अपील
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | फिरोजपुर झिरका से वर्तमान विधायक मामन खान इंजीनियर को एक बार फिर कांग्रेस ने अपना टिकट देकर मैदान में उतार दिया है और 10 सितंबर को विधायक मामन खान इंजीनियर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में फिरोजपुर झिरका में नामांकन भरेंगे। विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनका नामांकन भरवाने के बाद फिरोजपुर झिरका की अनाज मंडी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में फिरोजपुर झिरका अनाजमंडी में पहुंचकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विचार सुने और कांग्रेस के हाथ मज़बूत करें। विधायक मामन खान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की एकतरफा लहर चल रही है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस लगभग 70 सीटों पर जीत दर्ज कर हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि फिरोजपुर झिरका में कांग्रेस की एकतरफा लहर है। क्षेत्र की जनता के द्वारा दिए जा रहे मान सम्मान और समर्थन से विरोधी नेताओं के हौंसले पस्त हो गए हैं। जिससे कोई भी विरोधी नेता जनता के मिल रहे प्यार को देखते हुए मैदान में नहीं दिखाई दे रहा है मामन खान ने कहा कि वो पिछ्ले 20 सालों से जनता के बीच रहकर जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कराते रहे हैं। पिछ्ले 5 सालों में विधायक रहते हुए भी उन्होंने जनता के लिए समर्पित होकर काम किया है। जिससे जनता का उन्हें भारी प्यार और सम्मान मिल रहा है। विधायक मामन खान ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से इस बार लगभग एक लाख वोटों से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मेवात में रिकॉर्ड तोड विकास कार्य कराएंगे। विधायक मामन खान ने कहा कि 10 सितम्बर को भारी संख्या में फिरोजपुर झिरका में उनके नामांकन कार्यक्रम में पहुंचकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विचार सुने और अपने भाई और बेटे मामन खान को अपना आशीर्वाद दें।