हिरवानी,बावनखेड़ी,नरियाला, पाड़ला सहित दर्जनों गांवों में मामन खान को मिला भारी समर्थन

0

कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं को दिलाया जाएगा रोजगार : मामन खान
डोर टू डोर अभियान में उमड़ रहे जनसैलाब का हमेशा आभारी रहूंगा। मामन खान 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सोमवार को फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के प्रत्याशी मामन खान इंजीनियर ने क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान क्षेत्र के लोगों के उमड़े जनसैलाब का अभिवादन करते हुए विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा।

फिरोजपुर झिरका विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मामन खान इंजीनियर ने रविवार को क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में डोर टू डोर अभियान चलाया, जहां उन्हें गांवों में पहुंचने पर जनता का अपार प्यार और भारी समर्थन मिला। इस दौरान हिरवानी, बावनखेड़ी, नरियाला ,पाड़ला सहित दर्जनों गांवों के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जहां बुढ़ापा पेंशन ₹6000 दी जाएगी, वही गैस सिलेंडर ₹500 में और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का काम किया जाएगा। इतना ही नहीं हरियाणा प्रदेश के युवाओं को 2 लाख पक्की सरकारी नौकरी देने का भी काम किया जाएगा। जिसको लेकर कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो भी जारी कर दिया है। मामन खान इंजीनियर ने डोर टू डोर अभियान के दौरान मिले जनता के अपार प्यार और समर्थन से खुश होते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों का जो प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है। उसके लिए वह क्षेत्र की जनता का हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें 5 साल पहले विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा था, लेकिन विपक्ष में रहते हुए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मुद्दों को विधानसभा में उठाया और उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्य भी कराए। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से उन्होंने क्षेत्र के गांवों में विकास कार्य करने के साथ-साथ अपने क्षेत्र में जहां नहरी पानी और बिजली के कार्य कराए ,वहीं लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि जब क्षेत्र के लोगों को उनकी जरूरत पड़ी तो वह हमेशा उनके सुख दुख में शामिल रहे और आगे भी आपके सुख-दुख में हमेशा शामिल रहेंगे। मामन खान ने हिरवाडी गांव में मोजूदा सरपंच के निवास पर उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो लोग भाजपा और इनेलो के टिकट लाकर आपके बीच में आ रहे हैं, उन्होंने कभी भी 5 सालों में जनता के सुख-दुख में पहुंचकर जनता का हाल नहीं जाना, लेकिन आज टिकट लेकर आपके बीच में वोट की अपील करने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग उनसे पूछे कि जब फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आपकी जरूरत थी तो उस समय आप कहां थे और आज वोट मांगने क्यों आ रहे हैं? उन्होंने कहा कि मैं आपका भाई और बेटा हूं और हमेशा आपके बीच में रहा हूं, लेकिन आप लोगों ने जो मान और सम्मान मुझे दिया है उसके लिए मैं आप लोगों की हमेशा सेवा करूं तो वह भी कम है और मैं वादा करता हूं कि आप लोगों के बीच रहकर हमेशा आपकी सेवा करता रहूंगा। विधायक मामन खान ने कहा कि प्रदेश में आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और मेवात में सभी रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने का काम किया जाएगा। जिससे मेवात की जनता एक बार फिर खुशहाल नजर आएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हिंदू मुस्लिम के नाम पर मेवात को बांटना चाहते हैं, लेकिन मेवात के लोगों ने हमेशा इस हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखते हुए मेवात में भाईचारे को बुलंद किया है और हमेशा करते रहेंगे। मामन खान ने कहा कि आपके मिल रहे प्यार और समर्थन से वह इस बार लगभग एक लाख वोटो से भी ज्यादा जीतने का रिकॉर्ड कायम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *