दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0079-1024x682.jpg)
-इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा सीएसआर के तहत दिव्यांगजन को नि:शुल्क सहायक उपकरण के लिए दी 83.50 लाख रुपए की राशि
– परीक्षण के बाद 148 लाभार्थियों को एलिम्को द्वारा निर्मित 326 सहायक उपकरण करवाए उपलब्ध
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयासरत है। उद्योग जगत की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत सहभागिता से समाज में समानता और समावेशिता के लक्ष्य को प्राप्त करने के अवसर मिल रहे हैं। जिला प्रशासन प्रयासरत है कि जिला में हर वर्ग का हर क्षेत्र में संपूर्ण विकास सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सबसे जरूरी है शिक्षा, इसलिए जिला के प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य दिलाए, जिसमें लड़कियों की शिक्षा को भी प्राथमिकता दी जाए।
उपायुक्त सोमवार को यासीन मेव डिग्राी कालेज के प्रांगण में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (अनुसंधान एवं विकास केन्द्र, फरीदाबाद) के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज के वंचित व विशेष आवश्यकता वाले वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कंपनी के सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयासों की प्रशंसा की। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों के जीवन को आसान बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण, जैसे व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, चलने में सहायक छड़ी और कृत्रिम अंग दिव्यांगजनों को वितरित किए। उन्होंने बताया कि इस कार्यकम में पंजीकरण के लिए एलिम्को द्वारा जिला नूंह में विभिन्न स्थानों पर परीक्षण शिविर आयोजित किये गये थे। पहले से पंजीकृत दिव्यांगजन को परीक्षण करने के बाद आज 148 लाभार्थियों को लगभग 83.50 लाख रुपए की लागत से एलिम्को द्वारा निर्मित 326 सहायक उपकरण वितरित किए गए। आज जिन दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिले हैं, उनकी प्रतिदिन की जीवन शैली में काफी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जिला व उपमंडल स्तर पर सभी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्थानीय निवासी इन शिविर में भी अपनी समस्या रखकर उसका समाधान करवा सकते हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) एके झा ने बताया कि आईओसी समाज कल्याण की दिशा में हमेशा तत्पर रही है। कंपनी की ओर से फरीदाबाद व नूंह जिला में स्थित मेडिकल कालेज में काफी संख्या में उपकरण उपलब्ध करवाएं हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में कंपनी की ओर से इस तरह के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। आज के इस वितरण शिविर में पूर्व चिन्हित 148 दिव्यांगजनों को एलिम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणियों के सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किये गये। कंपनी के अधिकारी पंकज भाटिया ने भी सभी को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आज के शिविर में दिव्यांगजन को जो उपकरण दिए गए, उनमें 118 दिव्यांगों को को मोटर-ट्राइसाइकिल, चार को ट्राइसाइकिल, एक को बै्रल किट, 12 को व्हील चेयर, 20 को छड़ी, 144 को बैसाखी, 10 को कान की मशीन, दो को सी.पी. चेयर, तीन को वॉकर, तीन को स्मार्ट फोन तथा नौ दिव्यांगा को सुगम्य केन वितरित किए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में बहुत जल्द ही जिला रैडक्रास भवन में प्रधानमंत्री दिव्यांशां केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए रेडक्रास व एलिम्को नई दिल्ली के बीच एमओयू साइन हो चुका है। इस केंद्र के खुलने के बाद प्रतिदिन दिव्यांगजनों व वरिष्ठï नागरिकों को परीक्षण संभव हो सकेगा और उन्हें जरूरत अनुसार उपकरण भी जल्द उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर एलिम्को के प्रबंधक एस.के रथ, एलिम्को की मैनेजर प्रियंका सिंह, भाजपा जिलााध्यक्ष नरेंद्र पटेल, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री, जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक, नरेश डागर, रेडक्रॉस सदस्य मीना ठाकुर, दिनेश नागपाल सहित अन्य रेडक्रॉस सदस्य व दिव्यांगजन मौजूद रहे।