5 वर्ष के प्रत्येक बच्चे का बाल वाटिका-3 में दाखिला करवाना करें सुनिश्चित : सुखबीर सिंह
City24news/अनिल मोहनिया
नूह| जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह ने सोमवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष की आयु का जो भी बच्चा है उन सभी बच्चों की औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में सरकार के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू की गई बाल वाटिका-तीन में दाखिला अवश्य करना है। इसके लिए सभी अध्यापकों की उन्होंने प्रशंसा कि अध्यापक इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और घर-घर जाकर प्रेरित भी कर रहे हैं। गोधोला स्कूल में उन्होंने कहा की ज्ञान को कोई भी आपसे छीन नही सकता। न ही ज्ञान देने से घटता है बल्कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है ।
जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक ने कहा कि तालीम सबसे ज्यादा जरूरी है और बच्चे भी इस जीरो ड्रॉप आउट मिशन में अपनी आहुति डालें और अपने साथ कम से कम एक उस बच्चे को लेकर आएं जो स्कूल नही आता है ताकि हमारा प्रत्येक बच्चा मुख्यधारा से जुड़ सके।