पानी को बचाने का करो हर जतन: नरेंद्र भारद्वाज

0

गांव पाटखोरी में चलाया जल संरक्षण अभियान 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | खंड फिरोजपुर झिरका के गांव पाटखोरी में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन टीम ने जल संरक्षण अभियान चलाया। पूरे दिन चलाए गए इस अभियान में जहां राजकीय प्राथमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को अपने-अपने घरों में नल के उपर टूंटी लगाने की प्रेरणा दी वहीं गांव के विषेश चैराहों पर ग्रामीणों को एकत्रित करके हर घर में नल से जल को व्यर्थ न बहाने की अपील की गई। इसके अलावा गांव के सरपंच व पंचों से भी गांव की जल एवं सीवरेज समिति के माध्यम से जल संरक्षण के इस अभियान में सहयोग करने की अपील की। इसके अलावा ग्रामीणों की पेयजल संबंधी समस्याओं को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अपने टोल फ्री नम्बर 18001805678 के माध्यम से निदान के बारे में भी जानकारी दी गई। 

गांव पाटखोरी में ग्रामीणों द्वारा शुद्ध पानी की गांव की गंदे पानी की नालियों में व्यर्थ हानि की जा रही है, यह जानकारी जिला मुख्यालय की टीम को पता चली तो इस गांव में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन टीम ने जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज तथा कनिष्ठ अभियंता महबूब खान की अगुवाई में जल संरक्षण अभियान चलाया गया। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन टीम ने पहले तो गांव के प्राथमिक व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया और फिर बाद में गांव के विभिन्न गली-चैराहों पर ग्रामीणों को इकटठा करके उनको जल संरक्षण की भरपूर जानकारी दी तथा हर घर में नल के उपर टूंटी लगाने के लिए कहा। जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि जल अनमोल रत्न है, इसलिए हर व्यक्ति का दायित्व है कि वह इस अनमोल रत्न को बचाने का हर सम्भव जतन करे। उन्होंने ग्रामीणों को निर्देशित किया की सभी अपने-अपने घर में नल के उपर टूंटी लगवा लें अन्यथा विभाग विभागीय कार्रवाई के लिए मजबूर होगा। हर नल पर टूंटी लगने के बाद उस उपभोक्ता तक भी पानी पहुंचेगा जो अब पीने के पानी के लिए भी तरस रहा है। गांव के बुजुर्गों ने भी स्वीकार किया कि पहले गांव में पानी की बड़ी किल्लत थी लेकिन सरकार द्वारा जल जीवन मिशन की स्कीम लाए जाने पर यह गांव पेयजल की पूर्ति कर पाया है। यदि ग्रामीण अब भी ना संभले तो जो जलस्तर पहले 100 से 150 फुट पर था वह नीचे जाता रहेगा और गांव की आने वाली पीढ़ियों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पाएगा। 

प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने कहा की हमारे विधालय के सभी विधार्थी गांव में जल संरक्षण के लिये ग्रामीणों को रैली करके व एक खास टीम बनाकर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता महबूब खान के अलावा खंड संसाधन समन्वयक संदीप शर्मा, मोहम्मद जैकम, हरिओम, पंप आपरेटर नसीम अहमद पाटखोरी व दोनों विद्यालय का स्टाफ और ग्रामीण उपस्थित थे। 

फोटो कैप्शन: पाटखोरी में विद्यार्थियों व ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित करती जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *