दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ा अभियान
-फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में नूंह पुलिस एवं प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, 14 ढाबे ध्वस्त, 75 ट्रैफिक चालान।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ नूंह पुलिस एवं प्रशासन ने सख्ती दिखाई है । गुरुवार और शुक्रवार को चले संयुक्त अभियान में 14 अवैध ढाबों-होटलों पर बुलडोजर चलाया गया। कई संचालक कार्रवाई शुरू होते ही सामान समेटकर खुद ही अपने ढांचे तोड़ने लगे, जबकि कुछ का नियम अनुसार धवस्त किया गया । इस अभियान में डीएसपी अजायब सिंह, ट्रैफिक एसएचओ सुखबीर सिंह, एएसआई हीरा लाल थाना सदर फिरोजपुर झिरका, बिजली विभाग के एसडीओ घनश्याम दास, एनएचएआई के प्रशांत यादव, मुकेश चौधरी सहित भारी पुलिस बल और पीला पंजा मौजूद रहा ।
जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान प्रमुख रूप से ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों के 75 चालान किए, बिजली विभाग ने अवैध कनेक्शन के 4 चालान किए तो 14 अवैध ढाबों पर बुलडोजर कार्रवाई और चालान हुआ ।
नूंह पुलिस एवं प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि एक्सप्रेसवे के किनारे कोई भी अवैध होटल, ढाबा, दुकान या पार्किंग दोबारा दिखी तो सीधे जेल और भारी जुर्माने की कार्रवाई होगी ।
उप-पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने कहा कि यह सख्ती यात्रियों की सुरक्षा, सुचारू यातायात और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही है। अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों में एक्सप्रेसवे के आसपास फल-फूल रही अवैध पार्किंग पर भी बड़ा एक्शन लिया जाएगा ।
बता दें कि सर्दी के मौसम को देखते हुए एवं संभावित सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।
