सेविकाओं ने पटीकारा के सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान किया
सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन का आरंभ योगाभ्यास से
सिटी 24 न्यूज/ अशोक कौशिक
नारनौल। राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन का आरंभ योगाभ्यास से किया गया ।तत्पश्चात सेविकाओं ने गांव पटीकारा के सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान किया । वही छात्राओं को जलपान करवाया गया।
श्रीमती पवित्रा के द्वारा छात्रों को प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई । इसी क्रम में उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 112 की भी जानकारी दी जो की कोई भी दुर्घटना हो जाने पर एंबुलेंस तथा पुलिस को सूचना देने के लिए उपयोग में लिया जाता है ।
दोपहर भोज के उपरांत डॉक्टर अलका यादव ने किशोरावस्था से जुड़ी हुई स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारी स्वयंसेविकाओं को दी । साथी डॉक्टर अनिल भी सत्र में शामिल हुए जिन्होंने एड्स नामक गंभीर बीमारी के विषय में स्वयं सेविकाओं को जागरूक किया । संध्या सत्र में टेक चंद्र के द्वारा छात्राओं को प्राकृतिक आपदा की स्थिति में किए जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई । संध्या सत्र में ही छात्राओं ने “प्लास्टिक का उपयोग न करने” एवं”यातायात के नियमों का पालन” करने के विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।