वोट मांगने पहुंचे महेंद्र प्रताप के पोते सिदार्थ व उदयभान के बेटे देवेश

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 512; cct_value: 4854; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 45.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 44;
City24news@हरिओम भारद्वाज
होडल | अनाज मंडी में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बेटे देवेश कुमार व कांग्रेस प्रत्यासी के महेंद्र के पोते सिदार्थ ने अपने दादा के लिए होडल अनाज मंडी में और बाजार में व्यापारियों से मांगे वोट
चुनाव प्रचार अब अपने पूरे शबाब पर है इसी के चलते लोक सभा के कांग्रेस प्रत्यासी महेंद्र प्रताप के पोते ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है होडल अनाज मंडी में रणवीर भोरेजी की आढ़त पर से चुनाव प्रचार की शुरुआत किया हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के बेटे देवेश व महेंद्र प्रताप के पोते सिदार्थ के होडल अनाज मंडी में पहुंचते ही रणवीर बोहरे ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मिलकर सिदार्थ और देवेश का फुलमलाओ से जोरदार स्वागत किया सिदारथ ने बताया की आज हमने होडल अनाज मंडी और बाजार में अपने दादा जी के लिए लोगो से वोट की अपील की ओर होडल की जनता ने हमे पूरा मान सम्मान दिया और वोट देने का आश्वासन भी दिया और कहा कि बीजेपी से जनता अब विश्वास उठ गया है अबकी बार जनता ने बीजेपी को हरा कर कांग्रेस को जीता कर सरकार बदलने का मन बना लिया है इस मौके पर रणवीर बोहरे ने भी कांग्रेस में पक्ष में वोट देने का आश्वाश दिया है