महेंद्र कुमार गर्ग जिला फरीदाबाद आढ़ती एसोसिएशन के बने प्रधान
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | अनाज मंडी बल्लभगढ़ में प्रधान महेंद्र कुमार गर्ग के प्रतिष्ठान श्री शंकर ट्रेडिंग कंपनी पर हरियाणा आढ़ती एसोसिएशन के जिले के प्रधान के लिए एक मीटिंग हुई! जिसमे जिले की सभी मंडियों जैसे मोहना , फतेहपुर बिल्लोच, तिंगाँव व बल्लभगढ़ के आढ़ती भाइयों ने हिस्सा लिया ! जिसमें सर्वसहमति से महेंद्र कुमार गर्ग को फूलमाला पहनाकर जिला फरीदाबाद आढ़ती एसोसिएशन का प्रधान चुना गया ! इस मीटिंग में बल्लभगढ़ से पूर्व प्रधान गिर्राज प्रशाद अग्रवाल, सुनील भारद्वाज, राकेश बंसल, गिरधारी गुप्ता , हेमराज बंसल आदि व मोहना से पूर्व प्रधान इंद्राज सिंह , सतीश अत्री , नरेश चौधरी,योगेश अत्री , अशोक गुप्ता व करण डागर तिगॉव से प्रधान श्री पाल शर्मा , उदय नरवाल , जगवीर सिंह अधाना , दया राम अधाना जी ने हिस्सा लिया ! नव नियुक्त जिला प्रधान ने सभी आए हुए आढ़ती भाइयो का धन्यवाद किया