महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन एवं आर पी एस ग्रुप ने संयुक्त रूप से लगाया रक्तदान शिविर

-शहीदी दिवस सप्ताह के अवसर पर थैलीसीमिया मरीजों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर में 58 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन एवं आर पी एस ग्रुप ने मिलकर शहीदी दिवस सप्ताह को मनाने टवेल्थ एवेन्यू परिसर में थैलीसीमिया मरीजों के सहायतार्थ आज रक्त दान शिविर लगाया गया, जिसमें 58 यूनिट रक्त इकाई एकत्रित हुआ। आर पी एस ग्रुप का यह पहला शिविर था । महावीर इंटरनेशनल के संरक्षक अजीत पटवा ने आर पी एस ग्रुप के मालिक शांति प्रकाश गुप्ता चेयरमैन, सी ए राकेश गुप्ता मुख्य प्रबंधक, शशांक गुप्ता, निदेशक और अमन गुप्ता, निदेशक का इस तरह परोपकार का कार्य करने में सहयोग देने का धन्यवाद किया। आर पी एस ग्रुप मानव संसाधन प्रमुख निशात फातमा एवं सहयोगी नीरज सेंगर का रक्त दान शिविर की व्यवस्था बनाने का श्रम अत्यंत सराहनीय रहा। रोटरी बल्ड बैंक ने भी रक्त एकत्रित करने में बहुत मेहनत की। रक्तदान शिविर के साथ साथ स्टेम सेल दान दाता पंजीकरण जैसे जीवन रक्षण की जानकारी दी गई और 20 लोगों ने इस कार्य के लिए पंजीकरण कराया। महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन के सदस्य ने सभी रक्तदाताओं का, रोटरी बल्ड बैंक का और आर पी एस ग्रुप का आभार जताया ।