जिले के सभी उपमंडल में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी महर्षि वाल्मीकि जयंती — प्रदीप सिंह मलिक

– 7 अक्टूबर को नूंह में मुख्य अतिथि होंगे विधायक बल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा
– वाल्मीकि के समानता व सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नूंह में 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिले के विभिन्न उपमंडलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय समारोह सामुदायिक भवन, बाल भवन (नजदीक नया बस स्टैंड, नूंह) में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मूलचंद शर्मा, विधायक बल्लभगढ़ शिरकत करेंगे।
इसके अतिरिक्त, जिले के अन्य उपमंडलों में भी वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपमंडल फिरोजपुर झिरका में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक फिरोजपुर झिरका नसीम अहमद होंगे । पुनहाना में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐजाज़ खान होंगे। उपमंडल तावडू में तेजपाल तंवर, विधायक सोहना मुख्य अतिथि होंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों में वाल्मीकि के जीवन, उनके साहित्यिक योगदान, और समाज में समानता व सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण एवं श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन सत्य, सेवा, परिश्रम और मानवता का प्रतीक है, जो सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों में भाग लेकर महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों को आत्मसात करें और समाज में भाईचारा एवं एकता को सशक्त बनाएं।