14 अक्टूबर को नूंह में मनाई जाएगी महर्षि वाल्मीकि जयंती, मुख्यमंत्री नायब सैनी की उपस्थिति में होगा कार्यक्रम। 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम का न्योता देने के लिए होडल के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश नायर रविवार को झिर कमल नूंह, फिरोजपुर झिरका , पुनहाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आइपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पूर्व विधायक नायर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी गरीब, किसान, मजदूर और हर वर्ग के हित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले 11 वर्षों में भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व विकास किया है, जिसे प्रदेश की जनता स्वर्णिम युग के रूप में देख रही है। नायर ने बताया कि प्रदेश की सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली-पानी की सुविधाएं पहले से कहीं अधिक सशक्त हुई हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन 1000 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दी है, जिससे हर गांव में ताऊ-ताई मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद दे रहे हैं। साथ ही प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं और महिलाओं के लिए सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी गई है।

नायर ने कहा कि मुख्यमंत्री का 14 अक्टूबर को नूंह में आगमन ऐतिहासिक रहेगा। महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश में समान विकास और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बनकर उभरे हैं। भाजपा सरकार का लक्ष्य हर वर्ग को मुख्यधारा में लाना और हरियाणा को देश का अग्रणी राज्य बनाना है। इस अवसर पर जिला महामंत्री रमेश मनुवास ,हेमराज शर्मा महामंत्री,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सपना, अरशद सरपंच अल्पसंख्यक सदस्य मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष,

गोपाल माथुर भाजपा कार्यालय सचिव, जिला उपाध्यक्ष गंगा दान डागर ,वाल्मीकि समाज के सामाजिक कार्यकर्ता बालू सिंह, कृष्णा प्रधान, मोहम्मद जैद ,वाजिद ,सतीश कुमार ,आमिर खान व वाल्मीकि समाज सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के पद अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *