महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह मंगलवार को सामुदायिक केंद्र बाल भवन में

0

– संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत आयोजित होगा समारोह।
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार 7 अक्टूबर को जिला स्तरीय समारोह नया बस अड्डा नूंह के नजदीक स्थित सामुदायिक केंद्र बाल भवन में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग जुड़ेंगे तथा स्कूली बच्चों द्वारा महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

इस जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों के मधद्देनजर एसडीएम नूंह अंकिता पुवार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मीटिंग ली तथा सभी जरूरी तैयारियां व प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अंकिता पुवार ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत प्रदेश भर में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में जिला नूंह में जिला स्तरीय समारोह मंगलवार 7 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

इस समारोह में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिला नूंह के गणमान्य व्यक्तियों व प्रबुद्धजनों को शामिल किया जाएगा। समारोह में उपायुक्त अखिल पिलानी, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू व नगर परिषद नूंह के चेयरमैन मनोज मनोचा व वाल्मीकि समाज के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

उन्होंने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त अखिल पिलानी के मार्गदर्शन में जिला नगर आयुक्त दलबीर सिंह फौगाट, जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल दहिया सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पूरी टीम जिम्मेवारी के साथ अपना दायित्व निभाएं। इस कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक के निर्देशन में आयोजित होगी। समारोह में जिला भर से विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी सहयोग रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *