महर्षि वाल्मिकी अखंड पावन ज्योति यात्रा का नगीना में किया भव्य स्वागत ।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | महर्षि वाल्मिकी अखंड पावन ज्योति यात्रा अमृतसर रामनगर से प्रारम्भ पावन पवित्र पुण्य धर्मनगरी तपोभूमि नगीना की मंगलमय धरा पर मंगल प्रवेश किया तो सारा वातावरण ज्ञान रूपी प्रकाश से जगमग होकर प्रकाशवान होकर भक्तिमय हो गया ।उक्त जानकारी देते हुए सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने बताया की सर्व सनातन समाज के तत्वावधान में श्री राम लीला विकास समिति नगीना की कार्यकारिणी के सदस्यगण फिरोजपुर झिरका से अपने मस्तक पर अखंड ज्योति को धारण कर नगीना नगरी लाए ।नगीना नगरी में मस्तक पर धारण कर ढोल नगाड़ो की मधुर ध्वनियों के साथ महर्षि वाल्मिकी,जय श्री राम,हर हर महादेव , वीर बजरंगी के गगनचुंबी जयघोषों के साथ मंगल भजानामृतो,पर नृत्य करते हुए श्री हनुमान मंदिर पंजाबी समाज गोहरवाली पहुँचे । अखंड ज्योति की विराजमान : मंदिर के पुजारी पंडित अनिल शर्मा के पावन सानिध्य में विधिविधान विधिपूर्वक शास्त्रों मंत्रोच्चरणों के साथ पूजा अर्चना कर महर्षि वाल्मिकी का चित्र व अखंड ज्योति विधिवत मंदिर जी में विराजमान की। मंदिर परिसर में जय श्रीराम एवम् महर्षि वाल्मिकी के जयघोषों से सारा वातावरण गुंजायमान होकर भक्तिमय हो गया ।प्रत्येक श्रद्धालु अपने आपको गोरवान्तिक महसूस कर रहा था ।
विजय दशमी तक प्रवज्लित रहेगी : अखंड ज्योति विधिवत रूप से पूर्ण श्रद्धा आस्था निष्ठा लग्न के साथ सर्व मंगल कार्यषु,सर्व सुख कार्यषु के निमित्त भावना के साथ विजय दशमी तक प्रवजलित रहेगी ।
कहां कहां होकर निकली यात्रा : अखंड पावन ज्योति यात्रा नौटकी मार्ग से प्रारम्भ होकर नगीना बड़कली मार्ग,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ,रिक्शा स्टैंड,गोहरवाली चौक मार्ग,गोहरवाली से होती हुई श्री हनुमान मंदिर पंजाबी समाज पहुँची वहां पर भव्य पुष्प वर्षा कर अखंड ज्योति का भव्य स्वागत किया गया । हर व्यक्ति अखंड पावन ज्योति के दर्शनों के लिए श्रद्धा के साथ उत्सुक नजर आया ।
ये भी रहे उपस्थित : इस अवसर पर श्री रामलीला विकास कमेटी के संरक्षक सतपाल सैनी,अध्यक्ष पंडित कमल शर्मा , कोषाध्यक्ष गोविन्द दुबे, वाल्मिकी समाज के अध्यक्ष जगदीश वाल्मिकी, मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल के एमिनेंट सदस्य नितिन दुबे,उज्ज्वल जैन,संदीप सैनी,पंच ओमकर साहू ,पंडित चक्रदत शर्मा,भारत श्री वास्तव, पंडित मोनू शर्मा,शेर सिंह सैनी,पूर्व पंच नवीन शर्मा,रजत जैन आदि उपस्थित रहे ।