गौ रक्षक सोनू को न्याय दिलाने हेतु महापंचायत 10 अगस्त को रेवाड़ी में : मित्तल

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। गोरक्षा दल, बजरंगदल व अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन बाबा भूरानंद की बगीची में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महंत बाबा बिजेंद्रपुरी ने की। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल व गौ रक्षादल रेवाडी के जिलाध्यक्ष आशु जांगड़ा ने सामूहिक रूप से जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिनों 14 जून को मेवात क्षेत्र के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ के दौरान गौरक्षक सोनू सरपंच फिडेडी को पेट में गोली लगी थी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए थे। करीब करीब डेढ़ माह तक लगातार मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव में इलाज चला लेकिन 4 अगस्त की शाम को गौ रक्षक सोनू सरपंच ने दम तोड़ दिया। 5 अगस्त को उनके पैतृक गांव फिडेडी में उनकी देह का अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी भारी संख्या में गोरक्षादल, बजरंगदल, सामाजिक, धार्मिक व हिंदूवादी संगठनों व संस्थाओं के लोगों की उपस्थिति रही। गौ रक्षादल व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में घटनाक्रम को लेकर भारी रोष है जिसके चलते सभी संगठनों में तय किया कि शहीद गोरक्षक सोनू सरपंच की आत्मा की शांति के लिए महापंचायत 10 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे नई अनाज मंडी रेवाड़ी में होगी। इस सभा मे हरियाणा के सभी जिलों व आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में लोग उपस्थित होंगे।

जिलामंत्री राजकुमार यादव ने बताया कि सभा के माध्यम से हरियाणा सरकार से गो तस्करी पर रोक व शहीद सोनू सरपंच को न्याय की मांग रखी जाएगी व मांग पूरी ना होने की स्थिति में आगे की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर रविन्द्र यादव, राकेश, अजय, श्याम सुन्दर, गौरव कालोरिया, दयाराम आर्य, अमन, करण, मन्नी, शमशेर, प्रकाश कसौला व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *