संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर 4 जनवरी को टोहाना में महापंचायत

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। जम्हूरी किसान सभा हरियाणा के राज्य कन्वीनर आजाद सिंह मिरान ने बताया कि 4 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा ने टोहाना में किसान मजदूर महापंचायत बुलाई है महापंचायत बुलाने का कारण केन्द्र सरकार ने किसानों कि बाकी मांगों को लागू ना करना जिसमें एम एस पी कानून बनाना लखीमपुर खीरी के दोषी को सजा देना शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा देना किसानों पर फर्जी मुकदमे रद्द करना जैसी मांगें पूरी नहीं कि है वहीं हरियाणा सरकार पिछले लम्बे समय से खनौरी व शंभू बोर्डर पर चल रहे किसानों के धरने से किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठा है उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही हैं अभी तक सरकार ने कोई बातचीत के लिए नहीं बुलाया है महापंचायत में जम्हूरी किसान सभा भारी संख्या के साथ भाग लेंगी ।