स्कूल बस सड़क हादसे में मारे गए विद्यार्थियों की न्याय के लिए महापंचायत
City24news@ सुनील दीक्षित
कनीना | दादरी मार्ग पर उन्होंने गांव के समीप बीती 11 अप्रैल को घटित स्कूल बस सड़क हादसे में मारे गए 6 मासूम विद्यार्थियों को न्याय दिलाने के लिए गठित की गई न्याय महापंचायत द्वारा सप्ताह भर के अल्टीमेटम की समय अवधि 17 मई को समाप्त होने के बाद आज सोमवार,20 मई को सुबह 9 से 10 बजे तक 1 घंटे का एसडीएम कार्यालय कनीना के सामने सांकेतिक धरना दिया जाएगा | पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए बीती 11 मई को उन्हानी के शिव मंदिर प्रांगण में महापंचायत का आयोजन किया गया था | जिसमें मांगों के संदर्भ में जिला प्रशासन को 17 मई तक का समय दिया गया था | महापंचायत में सामूहिक रूप से मुख्य 6 माँगे सरकार के सामने रखी थी, और 17 मई तक स्वीकृत करने का समय सरकार को दिया था। अब न्याय आंदोलन की शुरुआत की जा रही है | जिसके अंर्तगत एसडीएम कार्यालय कनीना के सांकेतिक धरना दिया जाएगा |