विश्वशांति व जनकल्याण को लेकर बूचावास में महंत ओमानंद गिरी कर रहे पंचधूणी तपस्या

Oplus_131072
-31 दिवसीय तपस्या पूरी होने के समापन अवसर पर होगा भंडारे का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | विश्वशांति व जनकल्याण को लेकर कनीना विकास खंड के गांव बूचावास स्थित जोहडी धाम आश्रम में मंहत ओमानंदगिरी की ओर से 31 दिवसीय पंचधूणी तपस्या की जा रही है। इस दौरान उन्होंने 41 दिन तक मौन रहने की प्रतिज्ञा की है। महाशय सुमेर सिंह झगडोली व अशोक कुमार ने बताया कि विश्वशांति तथा विश्वकलयाण को लेकर मंहत ओमानंद गिरी ज्येष्ठ मास में तपस्या की जा रही है। दोपहर के समय की जाने वाली इस तपस्या के दौरान बूचावास, झगडोली व अन्य गावों से श्रधालु वहां पंहुचते हैं जो सत्संग आदि करते हैं। उन्होंने बताया कि पंचधूणी तपस्या के समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा।