मजिस्ट्रेट रितु यादव ने कानूनी सहायता क्लीनिक का किया उद्घाटन

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। अनंगपुरिया लॉ विद्यालय संस्थान ने 12 अगस्त 2024 को प्रथम वर्ष केविद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। अपने जीवन में कॉलेज के सुनहरे सफर की शुरूआत करने जा रहे नए विद्यार्थियों के चेहरे पर जिज्ञासा और उत्साह का भाव था। मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितु यादव व रविन्द्र गुप्ता, मुख्य बचाव पक्ष वकील, जिला एवं सत्र न्यायालय फरीदाबाद, ने कानूनी सहायता क्लिनिक का शुभारंभ अनंगपुरिया लॉ विद्यालय आलमपुर में किया। जिसका मुख्य उद्देश्य आसपास के जरूरतमंद ग्रामीणों और गरीब वर्गों को नैदानिक  कानूनीशिक्षा और सामाजिक-कानून के बारे में जागृत करना, सामाजिक-कानूनीसमस्याओं के संबंध में डेटा एकत्र करने के लिए सर्वेक्षण आयोजित करकेकानूनी अनुसंधान को बढ़ावा देना। कानूनी साक्षरता कार्यक्रम अनंगपुरिया लॉ विद्यालय द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जो सराहनीय है। इसमें उन्हें कानून के बारे में जानकारी के साथ-साथउनके प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे और उनसे आग्रह किया जाएगा कि यदि उन्हें आवश्यकता हो तो सलाह/सहायता के लिए अनंगपुरिया लॉ विद्यालय आलमपुर केंद्र से संपर्क करें। इसी अवसर पर अनंगपुरिया लॉ विद्यालय के द्वारा आयोजित किए गए ओरियंटेशनप्रोग्राम में कानून के नए बैच के विद्यार्थियों को, महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर रूप कृष्ण खारजी,  प्रबंध निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर शिव कुमार यादव और उप प्रधानाचार्य डॉ. करण सिंह गौर जी ने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियोंको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में कामयाबी हर व्यक्ति कासपना होता है जिसे पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम अनुशासन जरूरीहै। मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट रितु यादव ने भी विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेवानिवृत्त डिस्टिक एंड सेशन जज जयदेव पराशर, ने विद्यार्थियों  के  उज्जवल भविष्य में आगे बढ़नेके लिए प्रेरित किया ।  ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह इन्होंने ट्रैफिक और साइबर क्राइम से संबंधित नियमों की जानकारी दी । इसी कड़ी में आगे पौधारोपण भी किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *