लीगल लिटरेसी स्पीच कम्पीटीशन में एसडी विद्यालय की छात्रा मधुर शर्मा रही प्रथम स्थान पर
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा शिक्षा विभाग व राज्य लीगल लिटरेसी ऑथोरटी के सौजन्य से नारनौल में आयोजित लीगल लिटरेसी स्पीच प्रतियोगिता में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की छात्रा मधुर शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसे आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया गया। छात्रा अब मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। बृहस्पतिवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में छात्रा को विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव के हाथों पारितोषि प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रा ने प्रतियोगिता के माध्यम से समाज के जागरूक नागरिकों व शिक्षाविदों को कन्या भ्रूण-हत्या विषय के मुख्य पहलुओं व उसकी रोकथाम के उपायों पर उनका ध्यान आकर्षित किया। जिसे काफी हद तक सही माना गया। उन्होंने कहा कि लीगल लिटरेसी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कानूनी पहलुओं की जानकारी प्रदान कर उन्हे जागरूक करना है। छात्रा मधुर शर्मा ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। चेयरमैन यादव ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को कानूनी पहलुओं की जानकारी होनी चाहिए जो भविष्य में उमहत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बताया कि एसडी विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों एवं कानूनी पहलूओं की जानकारी प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को उचित प्रदान करता है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य औमप्रकाया यादव,सीईओ आरएस यादव सहित विद्यार्थी एवं शिक्षक हाजिर थे।