शुद्धि का प्रतीक लोटा नमक- नशे के विरुद्ध हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्र्रोल ब्यूरो का अभियान

–साइकिल यात्रा निकाल लोगों को नशे के विरुद्ध किया जागरूक- लोटे में डलवाया नमक और ली शपथ न नशा करेंगे और न बेचेंगे।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नशे के विरुद्ध अभियान को गति प्रदान करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों से नशे के विरुद्ध एक युद्ध के रूप में आंदोलन खड़ा किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं मोहित हांडा, भापुसे के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र सिंह के सर्वेक्षण में ये कार्यक्रम हो रहे हैं। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा आज गुरुग्राम से नूंह पहुंचे और नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। वे साइकिल से एक स्थान से दूसरे स्थान जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर युवाओं एवं नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित कराते हुए लोटे में नमक डलवाया। लोगों को बताया गया कि प्रतिबंधित नशों के विरुद्ध गुप्त सुचना देने के लिए राष्ट्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के हेल्पलाइन संख्या 1933 पर निर्भीकता से सम्पर्क कर नशा मुक्त अभियान को बल प्रदान करें। जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा हरियाणा प्रान्त में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट 1985 के अंतर्गत वर्ष 2025 में 3 अक्टूबर तक 2735 अभियोग अंकित करके 4859 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा चूका है। हरियाणा में 3444 नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम करके 18 लाख 26 हज़ार 779 लोगों को जागरूक कर शपथ दिलाई गयी है। 574 से अधिक लोगों को नशामुक्त किया जा चूका है।