भगवान कृष्ण ने हमें सिखाने के लिए की सारी लीलाएं: राजेश नागर

0

-बोले, आज के समय में भगवान श्री कृष्ण का चरित्र सर्वाधिक मानने योग्य
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर दर्जनों मंदिरों और महोत्सवों में जाकर पूजा अर्चना की और शहरवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि भगवान ने एक मानव के शरीर में आकर समस्त लीला हमें सिखाने के लिए की। भगवान को स्वयं के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है बल्कि वह अपने लीला चरित्र द्वारा हमारा मार्गदर्शन करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आज का दिन भगवान के चरित्र को खुद धारण करने का दिन है। हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के चरित्र से प्रेरणा लेना चाहिए कि कैसे एक बेटा, एक भाई, एक गुरु, एक रक्षक, एक राजा, एक नीतिवान व्यक्ति को रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भगवान का अवतार बेशक 5000 साल से पूर्व हुआ लेकिन उनका चरित्र आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं। मंत्री राजेश नागर ने श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित महोत्सव में भागीदारी की और पीठाधिपति जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि सिद्धदाता आश्रम में आकर आध्यात्मिक ऊर्जा स्वतः ही व्यक्ति पर कृपा करने लगती है।
मंत्री राजेश नागर एनआईटी पांच स्थित बांके बिहारी मंदिर और सेक्टर 37 स्थित इस्कॉन मंदिर भी गए और भगवान का जलाभिषेक करवाया। इसके अलावा खेड़ी पुल मंगल बाजार, आगमन सोसायटी सेक्टर 70, श्री राधा गोविंद धाम गीता भवन अशोका एनक्लेव, श्री राम मंदिर सेवा समिति बीपीटीपी
सेक्टर 76, शिव मंदिर सेक्टर 76, वृंदावन बैंक्विट हॉल रघुनाथ सेवा समिति बल्लभगढ़, हैबिटेट सेक्टर 78, प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 84, सेक्टर 85 सोसाइटी, हनुमान मंदिर नवादा गांव, सेक्टर 82 समिति, शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 28, सेक्टर 29, श्री कृष्ण नवग्रह  मंदिर सेक्टर 31 आदि जगहों पर भी उपस्थित भक्तों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *